अंबिकापुर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अपर कलेक्टर सरगुजा द्वारा प्राकृतिक आपदा में मृतकों के वारिसों को 68 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है. जिसमें तहसील बतौली के कपाटबहरी निवासी चिरको बाई की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस मनोज कुमार, तहसील बतौली के विसुनपुर निवासी फुलबाई गिरी की मृत्यु सांप के काटने से होने पर उनके वारिस बसंत गिरी, तहसील बतौली के घोघरा निवासी अमल सिंह की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस लक्ष्मण सिंह, तहसील सीतापुर के रजौटी निवासी हरिश कुमार की मृत्यु आकाशीय बिजली गिरने से होने पर उनके वारिस मंजू भगत, तहसील उदयपुर के रिखी निवासी जूबरी बाई की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस जीवधन दास काे प्रदान किया गया.
तहसील उदयपुर के डोई निवासी कान्हा की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस मोहित, तहसील उदयपुर के सितकालो निवासी सूरज राम की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस गोपाल राम, तहसील लखनपुर के लैंगा निवासी सीताराम की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस हुलेश्वरी, तहसील लखनपुर के गुमगराकला निवासी नान केन्दी की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस मुन्शी राम पैकरा, तहसील लखनपुर के खुटिया निवासी जगन राम की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस लेदी बाई, तहसील लखनपुर के निम्हा निवासी झूली पोर्ते की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस बालसाय पोर्ते, तहसील लखनपुर के ईरगंवा निवासी खुशबू की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस जगजीवन कोर्राम, तहसील लखनपुर के अमदला निवासी कमला की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस सुखनन्दन काे दिया गया.
तहसील लखनपुर कुन्नी के प्रतापपुर निवासी हीरालाल की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस अगनी, तहसील लखनपुर कुन्नी के तुरगा निवासी मनी राम एक्का की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस प्यारो बाई, तहसील लखनपुर कुन्नी के चोडेया निवासी चंदन मझवार की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस रंगमोती एवं तहसील मैनपाट के करम्हा निवासी कोन्दा की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस मंगल साय को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है. इस राशि की मंजूरी राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 संशोधित प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा राहत के अंतर्गत दी गई है.
—————
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह
You may also like
मिल रहे हैं ये 5 संकेत तो` समझ जाइए आपका बच्चा है जीनियस डॉक्टर ने बताया कैसे करें पहचान
सुपरस्टार के बेटे होने के बाद भी एक्टिंग में फ्लॉप रहा ये अभिनेता , फिल्मों से दूरी बनाकर यहां से कमाते हैं करोड़ों
(अपडेट) बिहार सरकार के कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी समेत कुल 129 प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर
पुनर्निर्धारित, मार्ग परिवर्तित और विनियमित की गई ट्रेनें
हमास शांति के लिए तैयार... गाजा को लेकर ट्रंप की बड़ी घोषणा, इजरायल से तुरंत बमबारी रोकने को कहा