रामगढ़, 7 अप्रैल . विश्व हिंदू परिषद् ने रामगढ़ में रामजन्म उत्सव मनाया. इस कार्यक्रम में सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित तथा एकात्म मंत्र, विजय महामंत्र के साथ शुरू हुई. बैठक मे मिलिंद परांडे ने अपने संबोधन में कहा कि देश भर में रामनवमी का त्योहार मनाया जा रहा हैं. 50000 से अधिक स्थानों पर शोभायात्रा निकाली गई. पश्चिम बंगाल में भी ढाई हजार से ज्यादा स्थान पर शोभा यात्रा निकाली गई. एक सामान्य व्यक्ति को अपने जीवन कैसे जीना है उसे प्रभु श्री राम ने अपने जीवन में करके दिखाया. प्रभु का जीवन अत्यंत सरल है. उन्होंने अपने लिए जीवन जिया ही नहीं. उन्होंने जितना भी कष्ट सहा धर्म और समाज के लिए सहा.
हिंदुओं की घटती जनसंख्या चिंता का विषय
मिलिंद परांडे ने कहा कि देश में हिंदुओं की घटती हुई जनसंख्या चिंता का विषय है. आने वाले समय में एक बड़ी समस्या का सामना करना पड़ेगा. अब समय आ गया है की जनसंख्या के बारे में हिंदू सोचे. दो से अधिक बच्चे पैदा कर संख्या को बढ़ाएं. आज धार्मिक कार्यक्रम शोभायात्रा में पथराव इसका बड़ा उदाहरण है. 2011 की जनसंख्या में हिंदू परिवारों द्वारा गैर हिंदू बताना इसका एक बड़ा संकेत है. झारखंड और प्रदेश की जनजाति समाज धर्म की लड़ाई में हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर लड़े है. भगवान बिरसा मुंडा की मृत्यु मिशनरियों के जेल में हुई. अन्य धर्म के लोग हिंदू समाज को क्षेत्र, जाति और अन्य विषयों पर षड्यंत्र करके बांटने के काम में लगे हैं.
झारखंड में हो रहा है बांग्लादेशियों का घुसपैठ
मिलिंद परांडे ने कहा कि झारखंड में मुर्शिदाबाद से बांग्लादेशियों का घुसपैठ हो रहा है. झारखंड में विधर्मियों की ओर से जनजातीय समाज की लड़कियों के साथ षड्यंत्र के तहत विवाह करके जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. हर राम भक्त को अब देश की चिंता करना अति आवश्यक है. उन्होंने कहा स्व कार्तिक उरांव ने कहा था कि जनजाति समाज से जो ईसाई मिशनरी बन चुके हैं उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए.
इस अवसर पर क्षेत्रीय मंत्री बीरेंद्र बिमल, क्षेत्रीय संगठन मंत्री आनंद कुमार, प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष तिलक राज मंगलम, प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र, प्रांत सह मनोज पोद्दार, प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रांत सह संयोजिका दुर्गा वाहिनी कीर्ति गौरव, जिला मंत्री छोटू वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष अभय वर्मा, बजरंग दल संयोजक भागीरथ पोद्दार, अर्चना महतो, अनामिका श्रीवास्तव ,गीता मेहता, अशोक, राजेश अग्रवाल, जगत नारायण, संतोष सिंह, महेंद्र ठाकुर, विनोद जयसवाल, सनी महतो, राॅकी नायक, शिवा प्रजापति, प्रियंका कुमारी, गीता कुमारी, भानु देवी, सोनी कुमारी, पिंकी देवी, गुलाचो देवी, खुशबु देवी सहित अन्य
लोग मौजूद थे.
—————
/ अमितेश प्रकाश
You may also like
पढ़ाई हो या करना हो काम, इन टॉप Laptop Study Table को कर सकते हैं इस्तेमाल, Amazon Deals में मिल रही है तगड़ी छूट
पहले बड़ी बहन करिश्मा से लड़ाया इश्क.. फिर छोटी बहन करीना से किया नैन मटक्का ◦◦
ममता बनर्जी के 'वक्फ कानून' को लागू नहीं करने के ऐलान पर भड़की भाजपा, कहा- वे वोट बैंक के लिए ऐसा कर रही हैं
Garena Free Fire MAX Redeem Codes for April 10: Claim Skins, Weapons & More Today
'पीरियड से गुजर रही सिंगल मां के साथ रात बिताने को तैयार हूं', कांग्रेस नेता के बयान पर हंगामा….