बरेली, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . बारादरी क्षेत्र से बाजार जाने के बहाने निकलीं तीन किशोरियां रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गईं. परिजनों ने देर रात तक तलाश की, लेकिन कोई सुराग न मिलने पर पुलिस को सूचना दी. सक्रिय हुई बारादरी पुलिस ने जांच शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज में तीनों किशोरियां एक ऑटो में सवार होकर सैटेलाइट बस अड्डे की ओर जाती नजर आईं. वहां से वे किसी बस में बैठकर शहर से बाहर चली गईं.
पुलिस ने फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया. लगातार प्रयास के बाद Saturday को एक किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया गया. पूछताछ में मिली जानकारी से बाकी दो किशोरियों का भी पता चला है.
बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने बताया कि एक किशोरी का लोकेशन पहले अमरोहा और फिर Himachal Pradesh में उसके परिचित युवक के साथ मिला है, जबकि दूसरी का लोकेशन नरियावल और रुद्रपुर के आसपास पाया गया है. दोनों की बरामदगी के लिए पुलिस की विशेष टीमें संबंधित स्थानों के लिए रवाना कर दी गई हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों को सुरक्षित ढूंढ लिया जाएगा. घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा है और परिजन दहशत में हैं.
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार
You may also like

आपके बैंक का पता बदला और आपको खबर तक नहीं, जानें नया पता और पूरा मामला

नीतीश कुमार ने मेरे पिता को पहचान दिलाई, राहुल तो अभी हाल में मिले हैं: भागीरथ मांझी

अंतरराष्ट्रीय स्पर्श हिमालय महोत्सव : किरेन रिजिजू बोले, 'लेखक गांव रचनात्मकता और चिंतन का पवित्र स्थल'

मगध में पीएम मोदी के मंच पर जुटेंगे 'पांचों पांडव', कितना शुभ-अशुभ रहा है प्रधानमंत्री का नवादा दौरा

अच्छी नींद के लिए ली जाने वाली गोलियां सेहत को पहुंचा सकती हैं बड़ा नुकसान: स्टडी




