बीकानेर, 7 अप्रैल . केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने साेमवार काे पत्रकाराें से बातचीत में वक्फ बिल को लेकर विपक्षी दलों के साथ राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. बीकानेर दाैरे पर आए मंत्री मेघवाल ने कहा कि संसद में जो वक्फ अमेंडमेंट बिल पास हुआ, यह एक ऐतिहासिक कदम है नरेंद्र मोदी सरकार का. उन्होंने कहा कि इस प्रशासनिक विषय को धार्मिक स्वतंत्रता, संविधान का उल्लंघन यह कहकर के पूरे समाज में कुछ नेता भ्रम फैला रहे हैं. राहुल गांधी स्वयं संसद में थे लेकिन उन्होंने भाग नहीं लिया. जबकि राहुल गांधी को भाग लेकर अपनी बात करनी चाहिए थी. उनको भी पता है कि धार्मिक भावनाओं में हस्तक्षेप नहीं है, वो कहते है की संसद को अधिकार नहीं है. तो वो बताए कि आपने 1954, 1995 व 2013 में कैसे अमेंडमेंट किया. इसी संसद से किया था तो मोदीजी ने भी संसद से अमेंडमेंट किया है क्या दिक्कत है इसमें. वहीं उन्होंने कांग्रेस संसद इमरान मसूद के बिल को लेकर कोर्ट में जाने की बात को लेकर कहा कि कोर्ट में जाने का उनको अधिकार है, ज्यूडिशल रिव्यू के तराजू पर यह बिल निश्चित रूप से तोला जाएगा. मुझे पूरा विश्वास है कि इसमें कहीं भी संविधान का उल्लंघन नहीं है, संविधान के अनुच्छेद का कोई उलझन नहीं है और संसद को पूरी ताकत है अमेंडमेंट करने की, उसके तहत हुआ है. इसलिए मुझे लगता है कि न्याय के तराजू पर भी यह बिल जब तुलेगा तो सही दिशा पकड़ेगा.
—————
/ राजीव
You may also like
US China Trade War: चीन से जंग में ट्रंप का मास्टरस्ट्रोक, ठोका 125% टैरिफ, बाकी देशों को मिला 90 दिन का ब्रेक
Tax Tips- टैक्स बचाना चाहते हैं तो पत्नी अकाउंट में डालें इतना पैसा, जानिए पूरी ट्रिक
इलेक्ट्रिक शॉक से लेकर केमिकल से जलाने तक - इसराइली हिरासत में फ़लस्तीनियों की यातना की ख़ौफ़नाक दास्तान
Aadhaar Card Tips- आधार कार्ड का नया फेस ऑथेंटिकेशन फीचर हैं बड़े काम का, जानिए इसकी पूरी डिटेल्स
आज का मौसम 10 अप्रैल 2025 : चुभती-जलती गर्मी और लू से आज दिल्लीवालों को मिल सकती है राहत , पढ़िए पूरे उत्तर भारत का वेदर अपडेट