हरिद्वार, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । मंगलवार को कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार के बैरागी घाट और कांगड़ा घाट पर एसडीआरएफ के जवानों ने 07 श्रद्धालुओं को गंगा की तेज धारा से सुरक्षित रेस्क्यू किया।
प्रेमनगर घाट पर गंगा स्नान के दौरान 02 कांवड़िये बहने लगे एसडीआरएफ टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर हितेश पुत्र रविंद्र सिंह उम्र 17 वर्ष निवासी झज्जर हरियाणा तथा हर्ष कुमार पुत्र होशियार सिंह , उम्र 34 वर्ष, निवासी हरियाणा को सुरक्षित डूबने से बचाया।
इसी प्रकार दूसरी टीम ने कांगड़ा घाट पर अलग अलग रेस्क्यू ऑपरेशन में 05 श्रद्धालुओं को तेज बहाव से सुरक्षित निकाला गया।
बचाए गए कांवड़ियों में मनोज पुत्र रामजिलाल, उम्र 28 वर्ष, निवासी, मंगोलियाई, दिल्ली, हरि पुत्र विनोद, उम्र 21 वर्ष, निवासी, शरणपुर, कोटा, राजस्थान, हिमांशु पुत्र नरेंद्र कश्यप, उम्र 19 वर्ष, निवासी हरसौली, मुजफ्फरनगर उत्तरप्रदेश, विकास पुत्र श्रीराम, उम्र 28 वर्ष, निवासी झांसी, उत्तरप्रदेश व अरमान पुत्र राजू, उम्र 17 वर्ष, निवासी नई सीमापुरी, दिल्ली शामिल हैं।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
दूल्हा घोड़ी पर चढ़कर ही बारात क्यों लाता है, घोड़े पर क्यों नहीं? इस परंपरा का रहस्य जानेˏ
मौसा ने तोड़ा भरोसे का रिश्ता, भांजी के कमरे में घुसकर की घिनौनी हरकत, शिकायत करने पर पिता और चाचा ने भी बना लियाˏ
सिस्टम पर सवाल
क्या आप जानते हैं स्त्रियों के ये 10 अंग होते हैं सबसे ज्यादा कामुकˏ
मणिपुर के तमेंगलोंन में कुकी के दो संगठनों UKNA और CKMA के बीच गनफाइट, पांच उग्रवादी मारे गए, इलाके में तनाव