Next Story
Newszop

11 वर्षो के कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी दौरे का आज अर्धशतक लगाएंगे

Send Push

—मेंहदीगंज में प्रधानमंत्री एक बार फिर विकास की नई इबारत लिखेंगे,3884 करोड़ रुपए की 44 परियोजनाओं का तोहफा देंगे

वाराणसी,11 अप्रैल . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को अपनी काशी में एक बार फिर विकास की नई इबारत लिखेंगे. इसी के साथ वे 11 वर्षो के अपने कार्यकाल में वाराणसी दौरे का अर्धशतक भी लगाएंगे. देश में आजादी के बाद किसी भी प्रधानमंत्री ने वाराणसी का इतना दौरा नही किया है.

प्रधानमंत्री ने वाराणसी में विकास और वाराणसी दौरे की बड़ी लकीर खींच दी है. इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री मोदी मेहंदीगंज राजातालाब में आयोजित जनसभा स्थल के मंच से 3884 करोड़ रुपये की लागत वाली 44 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं में रिंग रोड और सारनाथ के बीच सड़क पुल, भिखारीपुर व मंडुवाडीह क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर, और बाबतपुर में एनएच-31 पर अंडरपास सुरंग का शिलान्यास शामिल है. जनसभा के पहले प्रधानमंत्री मोदी 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को पहली बार आयुष्मान वय वंदना कार्ड भी बांटेंगे. इसके अलावा वे फूलपुर करखियांव स्थित बनास (अमूल) डेयरी से जुड़े प्रदेश के 2.70 लाख किसानों को 106 करोड़ रुपये का बोनस डीबीटी के जरिए ट्रांसफर करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के 50 वें काशी दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ता और काशी वासी बेहद उत्साहित है. पीएम मोदी के मेहंदीगंज आगमन पर उनका हर हर महादेव के उद्घोष के साथ स्वागत होगा. प्रधानमंत्री की मेहंदीगंज में होने वाली जनसभा के लिए भाजपा ने जोरदार तैयारियां की हैं. काशी क्षेत्र के भाजपा अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि जनसभा स्थल को 17 व्यवस्थागत सेक्टर और 20 बैठने के ब्लॉक में विभाजित किया गया है. विशेष व्यवस्था अतिविशिष्ट व्यक्तियों, प्रबुद्धजनों, महिलाओं, दिव्यांगों और मीडिया प्रतिनिधियों के लिए की गई है. दिलीप पटेल के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में उनके संसदीय क्षेत्र के प्रमुख चौराहों व मार्गों को होर्डिंग्स,पार्टी के झंडे, बैनरों कटआउट एवं विद्युत झालरों से सजाया गया है. क्षेत्रीय अध्यक्ष के अनुसार प्रधानमंत्री का पचासवां दौरा न केवल विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह प्रधानमंत्री मोदी और काशी के बीच की गहरी आत्मिक जुड़ाव का भी नायाब नजारा है.

—————

/ श्रीधर त्रिपाठी

Loving Newspoint? Download the app now