अगली ख़बर
Newszop

बहन और भांजे को घर ले जा रहे युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत, महिला और बच्चे गंभीर

Send Push

मीरजापुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . हलिया-ड्रमंडगंज मार्ग पर Monday शाम एक भीषण सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसकी बहन और दो छोटे भांजे गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया.

जानकारी के अनुसार हलिया थाना क्षेत्र के सोठिया कलां गांव निवासी 20 वर्षीय कुश कुमार कोल उर्फ लवकुश पुत्र राजेंद्र कोल Monday सुबह अपनी बहन को लाने Prayagraj जिले के कोरांव थाना क्षेत्र के खेतरपलिया गांव गया था. शाम करीब पांच बजे वह अपनी बहन 30 वर्षीय गीता देवी पत्नी दुर्गेश कोल, उसके तीन वर्षीय पुत्र दिग्यांश और एक वर्षीया पुत्री राशि को बाइक से लेकर घर लौट रहा था. जैसे ही वह ड्रमंडगंज क्षेत्र के रतेह गांव स्थित पेट्रोल पम्प के पास पहुंचा, सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली से आमने-सामने भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कुश कुमार ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जबकि उसकी बहन और दोनों बच्चे सड़क किनारे जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए.

सूचना पर थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज ब्रह्मदीन पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को एम्बुलेंस से पीएचसी हलिया भेजवाया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गीता देवी और उसके पुत्र को हालत नाजुक देखते हुए मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया.

हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली और क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है.

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें