बलिया, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । बलिया के सहतवार थाने की पुलिस ने एक युवक की हत्या करने के आरोप में उसकी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने रविवार शाम को यह जानकारी दी।
एसपी ओमवीर सिंह ने कहा कि सहतवार थाना क्षेत्र के अतरडरिया गांव के 35 वर्षीय अनिल चौहान पांच अगस्त से लापता थे। उनका शव छह अगस्त की सुबह चकनी पुलिया के नीचे मिला था।
उन्होंने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे। इस मामले में अनिल की मां की तहरीर पर उसकी पत्नी अनिता देवी और अनिता के प्रेमी दिलीप चौहान के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की हत्या और अन्य संबंधित धाराओं के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने रविवार को अनिता देवी और दिलीप चौहान को गिरफ्तार कर लिया तथा घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया। मृतक की पत्नी ने स्वीकार कर लिया है कि प्रेमी के साथ मिलकर उसने ही हत्या की थी। एसपी ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी
You may also like
Aaj ka Kark Rashifal 11 August 2025 : आज कर्क राशि को मिल सकता है बड़ा मौका, लेकिन एक गलती कर सकती है सब खराब
जनता के दरबार में जाकर पूरी सच्चाई रखेंगे : विजय वडेट्टीवार
उत्तराखंड के दीपेंद्र ने सीडीएस परीक्षा में हासिल की 48वीं रैंक
स्मृति शेष : क्रांतिकारी खुदीराम बोस का बलिदान, स्वतंत्रता संग्राम की अमर कहानी
उत्तराखंड: गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर वैली ब्रिज का निर्माण पूरा, सोनगाड तक सड़क संपर्क बहाल