Top News
Next Story
Newszop

हेमंत सरकार झूठ की मशीन, भाजपा लाएगी सच्चा सुशासन : केशव प्रसाद मौर्य

Send Push

गढ़वा, 22 सितंबर . झारखंड में भाजपा की परिवर्तन यात्रा रविवार को गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. परिवर्तन रथ ने आजचिनिया, बढ़गढ़, भंडरिया, रामकंडा होते हुए रंका हाई स्कूल के मैदान में संकल्प सभा का आयोजन किया. इस सभा में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर जोरदार हमला बोला.

सभा को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हेमंत सोरेन की अगुवाई में चल रही सरकार झूठ बोलने की मशीन है. झारखंड में पिछले पांच वर्ष बर्बादी के रूप में याद किए जाएंगे. इस बर्बादी से उबारने का काम सिर्फ भाजपा कर सकती है. क्योंकि, भाजपा सुशासन और विकास का प्रतीक है. उन्होंने यह भी दावा किया कि जिस प्रकार उत्तर प्रदेश में भाजपा की परिवर्तन यात्रा से 40 विधायकों की संख्या बढ़कर 300 हुई, उसी प्रकार झारखंड में भी भाजपा प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करेगी.

मौर्य ने राज्य में भ्रष्टाचार, जमीन माफियाओं और गुंडागर्दी के बढ़ते प्रभाव पर भी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा, झारखंड में भाजपा की सरकार बनने के बाद बाबूलाल मरांडी की अगुवाई में हम पांच वर्षों में 50 वर्षों का विकास कार्य करेंगे. उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया है और अब वहां भी तिरंगा शान से लहराता है. मौर्य ने कहा, झारखंड में भाजपा की सरकार बनने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भी सशक्त होंगे. भ्रष्टाचार और माफियाओं को खत्म करने का काम भाजपा सरकार ही करेगी.

हेमंत सरकार की विदाई तय, झारखंड में अब बदलाव की बयार : बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा, उत्पाद सिपाही दौड़ के दौरान 19 अभ्यर्थियों की मौत की जिम्मेदारी कौन लेगा? सरकार ने युवाओं को हड़बड़ी में भर्ती निकाल कर मौत के मुंह में धकेला है. उन्होंने राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार और कुशासन का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार अब विदाई की कगार पर है. मरांडी ने इंटरनेट बंद करने के फैसले की आलोचना करते हुए कहा, हेमंत सरकार परिवर्तन यात्रा के प्रचार से डर गई है. इसलिए परीक्षा में कदाचार रोकने के बहाने पूरे राज्य में इंटरनेट बंद करा दिया है. आज के समय में इंटरनेट दैनिक जीवन का हिस्सा बन चुका है और इसे बंद करके सरकार ने युवाओं को परेशान किया है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने 5 वर्षों तक परीक्षाओं को रद्द किया और अब चुनाव से पहले इसे लेकर नाटक कर रही है.

—————

/ शारदा वन्दना

Loving Newspoint? Download the app now