मोरीगांव (असम), 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । मोरीगांव जिलांतर्गत जागीरोड पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चला कर ड्रग्स की तस्करी में शामिल चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि जागीरोड थाना प्रभारी भदेश्वर पेगू के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान राजेश यादव, राकेश ग्वाला, विजय ग्वाला और सनित ग्वाला को ड्रग्स की तस्करी मामले में गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपित के पास से 41 प्लास्टिक के छोटे-छोटे सीसी में भरकर रख गए 12.74 ग्राम हेरोइन जब्त किया गया है। गिरफ्तार सभी तस्कर पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के रहने वाले बताए गए हैं। गिरफ्तार आरोपित ड्रग्स तस्करी के अलावा खुजली वाला पाउडर छिड़कर लोगों से नगदी लूटने के आरोप में भी शामिल बताए गए हैं ।
पिछले कई दिनों से सभी आरोपित जागीरोड इलाके में झपटमारी और ड्रग्स की तस्करी के लिए ठहरे हुए थे। गिरफ्तार सभी आरोपियतों ने बताया है कि पश्चिम बंगाल के फटा पोखरी इलाके में धन लूटने का प्रशिक्षण लेकर असम पहुंचे थे।. पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपितों से सघन पूछताछ कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
You may also like
Monsoon में फिट रहने का राज़: 7 आदतें जो तुरंत बदल देंगी आपकी लाइफ
नजर हटते ही` उबलकर गैस पर गिर जाता है दूध… तो नोट कर लें ये किचन हैक्स फिर नहीं गिरेगा बाहर
Shukrawar upay: शुक्रवार को किया गया ये उपाय आपको बना देगा धनवान; मां लक्ष्मी बरसाएगी अपनी कृपा
पैर` की नस` चढ़ने से हैं परेशान? अपनाएं ये 6 उपाय तुरंत ठीक हो जाएगा नसों का दर्द व खिंचाव
इस वर्ष अगस्त में आधार धारकों ने 221 करोड़ से अधिक ऑथेंटिकेशन ट्रांजैक्शन किए