चंडीगढ़, 19 अप्रैल . पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल के नियंत्रण में विदेशों से चलाए जा रहे आईएसआई समर्थित दो आतंकवादी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक, दो रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) सहित एक लॉन्चर बरामद किया है.पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से समर्थित आतंकवादी मॉड्यूलों को बब्बर खालसा इंटरनेशनल नियंत्रित कर रहा था, जिनके दो मुख्य संचालक फ्रांस आधारित सतनाम सिंह उर्फ सत्ता और ग्रीस आधारित जसविंदर सिंह उर्फ मन्नू अगवान थे.
पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शनिवार को बताया कि खुफिया ऑपरेशनों के तहत काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) जालंधर और जिला पुलिस बटाला ने दोनों मॉड्यूलों को प्रभावी ढंग से नष्ट किया और एक नाबालिग सहित 13 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. डीजीपी ने कहा कि उक्त आतंकियों की भूमिका पहले भी विभिन्न कार्रवाइयों में सामने आई थी, जिसमें सतनाम 2010 के आईईडी और आरडीएक्स बरामदगी केस में शामिल पाया गया था.
उन्होंने कहा कि दो आरपीजी सहित एक लॉन्चर के अलावा पुलिस टीमों ने 2.5-2.5 किलो वजन के दो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), डेटोनेटर सहित दो हैंड ग्रेनेड, रिमोट कंट्रोल डिवाइस सहित दो किलो आरडीएक्स, पांच पिस्तौल बरेटा और ग्लॉक बरामद की हैं. इसके अलावा छह मैगजीन और 44 कारतूस और एक वायरलेस सेट, तीन वाहन भी जब्त किए गए हैं.
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि इन मॉड्यूलों का पर्दाफाश करके पंजाब पुलिस ने सरहदी राज्य में शांति और सद्भावना को भंग करने की पाक-आईएसआई की साजिश को नाकाम कर दिया है.
जालंधर के एआईजी नवजोत सिंह माहल ने कहा कि खुफिया जानकारी पर आधारित इस ऑपरेशन में पुलिस टीमों ने होशियारपुर के बस्ती अमृतसरियां के जगरुप सिंह, कपूरथला के दबुर्जी के जतिंदर सिंह उर्फ हनी, धर्मकोट होशियारपुर के हरप्रीत सिंह और कपूरथला के जगजीत सिंह को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की है.
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ये आरोपी फ्रांस स्थित सतनाम सत्त के निर्देशों पर काम कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए और जांच की जा रही है और अंजाम दिए गए पिछले अपराधों का पता लगाने की कोशिश भी जारी है.
दूसरे मॉड्यूल संबंधी कार्रवाई के विवरण साझा करते हुए सीनियर सुपरडेंटेंट ऑफ पुलिस (एसएसपी) बटाला सुहैल कासिम मीर ने कहा कि खुफिया जानकारी पर आधारित हफ्ता भर चले इस ऑपरेशन में पुलिस टीमों ने एक 17 वर्षीय नाबालिग सहित नौ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. नाबालिग के अलावा गिरफ्तार किए गए अन्य आठ व्यक्तियों की पहचान पवनप्रीत सिंह, बलबीर कुमार उर्फ वरुण, गोमजी उर्फ गोटा, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी, अजयपाल सिंह, राहुल उर्फ भैया और जोहनसन, सभी निवासी बटाला और कपूरथला के जतिंदर के रूप में हुई है.
एसएसपी ने कहा कि प्राप्त हुए विभिन्न सुरागों की जांच की जा रही है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियों की उम्मीद है.
—————
शर्मा
You may also like
राजौरी में जन औषधि केंद्र बना लोगों की जीवन रेखा, रोजाना 600 से ज्यादा मरीज उठा रहे लाभ
सरकार बनी परिवार : पीएम मोदी की पहल, सच हो गया सपनों का महल
उद्धव ने राज ठाकरे को शिवसेना से निकालने के लिए किया मजबूर : शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के
मुर्शिदाबाद हिंसा : भाजपा ने बंगाल सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- हिंदुओं को अपनी रक्षा करने की जरूरत
IPL 2025: RR बनाम LSG मैच के टाॅप-3 मोमेंट्स पर डालिए एक नजर