फरीदाबाद, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । सेक्सटॉर्शन के नाम पर लाखों रुपये ऐंठने के मामले में साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने बुधवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार साइबर थाना सैंट्रल में सेक्टर 17 फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास एक नंबर से वीडियो कॉल आई, जिसमें लडक़ी ने कपड़े नहीं पहने थे। वीडियो कॉल में शिकायतकर्ता का चेहरा आ गया था। इसके बाद ठगों ने शिकायतकर्ता का अश्लील वीडियो बना कर रुपयों के लिए ब्लैकमैल करना शुरू कर दिया। जिस पर शिकायतकर्ता डर गया और उसने पेटीएम के जरिए ठगो के पास कुल एक लाख 27 हजार 500 रुपये भेज दिए और बाद में इसकी शिकायत पुलिस को दी। साइबर थाना सैंट्रल में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने अकरम (24) निवासी गांव कठौल, भरतपुर, राजस्थान को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अकरम ने शिकायतकर्ता के पास कॉल करके उसकी विडियो को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी और पैसे की डिमांड की थी। आरोपी 10वीं पास है और ट्रक ड्राइवर का काम करता है। अधिक पूछताछ के लिए आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
आजीवन कारावास से दंडित 156 कैदी स्वतंत्रता दिवस पर एमपी जेलों से होंगे रिहा
कुंभ मेला एरिया में बने अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की याचिका पर हाईकोर्ट ने प्राधिकरणों से मांगी रिपोर्ट
संवेदनशील क्षेत्रों के लिए असम में हथियार लाइसेंस के लिए डिजिटल पोर्टल लॉन्च
जन्म से दृष्टिहीन छह वर्ष की बालिका अब देखेगी किसी और की आँखों से दुनिया
स्वतंत्रता का अलख जगाने जिलेवासियों ने लगाई दौड़