-जन समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही क्षम्य नहीं: डीएमहरिद्वार, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में हरिद्वार जिला कार्यालय में आयोजित जन सुनवाई में जलभराव, पेयजल, अतिक्रमण, विद्युत, राशन कार्ड और भ्रष्टाचार जैसी 28 शिकायतें दर्ज की गईं। 15 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया, शेष को संबंधित विभागों को भेजा गया।
जनसुनवाई के दौरान प्रमुख समस्याओं में अंकुर मल्होत्रा ने शिवालिक नगर स्थित न्यू शॉपिंग कॉप्लेक्स में आने जाने वाले मार्ग के दोनों ओर अवैध तरीके से खड़े खोखा, पटरी को हटाने, संदीप कुमार ने इकबालपुर गन्ना मिल पर गन्ने का बकाया का अब तक भुगतान न होने, रामलाल निवासी तहसील भगवानपुर ने पट्टे की भूमि छुड़वाने, उप प्रधान ज्ञानचंद ने ग्राम पंचायत खानपुर ब्रह्मपुर में सरकारी योजनाओं ने भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत की। संदीप कुमार निवासी ज्वालापुर ने अपने पुत्र का नाम राशन कार्ड में दर्ज कराने, रूपा गुप्ता ने अपने बच्चों के लिए स्कॉलरशिप दिलवाने, भारतीय किसान यूनियन ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमपुर में जर्जर भवन को सही करने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया।
जिलाधिकारी ने सीएम हैल्पलाइन पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं की विभागवार समीक्षा के दौरान सीएम हैल्पलाइन पर प्राप्त समस्याओं के धीमे निस्तारण पर जिला पंचायतराज अधिकारी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करनेे के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सीएम हैल्पलाइन पर प्राप्त समस्याओं के निस्तारण एवं कार्यों में हीलाहवाली करने वाले सभी सहायक विकास अधिकारियों (पंचायत) के खिलाफ नियमानुसार सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश जिला पंचायतराज अधिकारी को दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि सीएम हैल्पलाइन तथा जन सुनवाई में प्राप्त शिकायतों के निराकरण में लापरवाही एवं शिथिलता बरतने वाले संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध सख्ती से करवाई सुनिश्चित की जाएगी।
जिलाधिकारी ने यूसीसी पोर्टल की समीक्षा के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि यूसीसी के अन्तर्गत विवाह पंजीकरण सहित की गई विभिन्न व्यवस्थाओं की आवश्यकताओं के बारे में जनता को जागरूक करना सुनिश्चित करें तथा सभी पात्र व्यक्तियों का अनिवार्य रूप से विवाह पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कांवड़ यात्रा ड्यूटी पर तैनात सभी सुपर जोनल मजिस्ट्रेट से व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जोनवार विस्तार से जानकारी ली। किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर समस्या समाधान हेतु धरातल पर कार्य करने वाले व्यक्तियों से सीधे सम्पर्क करें ताकि समस्याओं के समाधान में अनावश्यक विलम्ब न हो।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, अपर जिलाधिकारी वित्त दीपेंद्र सिंह नेगी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीआर चौहान, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, परियोजना निदेशक केएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, जिला बाल विकास अधिकारी सुलेखा सहगल, जिला अर्थ संख्या आधिकारी नलिनी ध्यानी, अधिशासी अभियंता यूपीसीएल दीपक सैनी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी, एसीएमओ डॉ अनिल वर्मा, आरटीओ प्रवर्तन कृष्ण चंद्र पलारिया, एआरटीओ नेहा झा सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
बोइंग विमान : तकनीकी चमत्कार से विवादों की उड़ान तक
रोजर फेडरर एक खिलाड़ी और इंसान के तौर पर प्रेरणादायी : नीरज चोपड़ा
विदेशी सेबों ने बिगाड़ा उत्तराखंड के सेब का स्वाद, मौसम की मार से भी किसान परेशान
तुहिन सिन्हा का तंज, क्या कांग्रेस ड्रग तस्करी के जरिए अपनी फंडिंग कर रही है?
एक चम्मच कपूर का तेल, जो आपकी सेहत से जुड़े कई रोगों को देगा अलविदा, पढ़ें खास तरीके और लाभˈ