जम्मू, 8 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर में शराबबंदी राज्य दर्जा बहाली समेत तमाम जनहितकारी मुद्दों पर चर्चा से बचने के लिए एक सोची-समझी रणनीति के तहत भाजपा व नेकां के बीच नूराकुश्ती का खेल किया जा रहा है यह कहना है शिवसेना (यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई प्रमुख मनीश साहनी का.
पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय में आयोजित आज एक पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने कहा कि लोकसभा व राज्यसभा से पास होने व कानून बनने के बाद जम्मू कश्मीर विधानसभा में वक्फ बिल पर चर्चा कोई मायने नहीं रखती. वहीं स्पीकर महोदय का नेकां से होने के बावजूद नेकां विधायकों की वक्फ बिल पर चर्चा की मांग और अनुमति नहीं मिलना सीधा संकेत है कि अपनी राजनितिक रोटियां सेंकने व जरुरी मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए नूराकुश्ती हो रही है.
साहनी ने कहा कि आज कुछ विधायकों द्वारा जम्मू-कश्मीर में शराब पर प्रतिबंध लगाए जाने पर निजी प्रस्ताव लाया जाना था जो नेकां व भाजपा दोनों को दुविधा में डाल सकता है. वहीं राज्य दर्जा बहाली को लेकर भी भाजपा किसी तरह के प्रस्ताव के पक्ष में नहीं है.
साहनी ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि शराबबंदी व जनहितकारी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए वक्फ बिल का सहारा ले जनता को नूराकुश्ती का खेल दिखाकर बरगलाया जा रहा है. साहनी ने भाजपा विधायकों से जम्मू-कश्मीर व मंदिरों के शहर जम्मू से शराबबंदी लागू करने को लेकर आवाज बुलंद करने की मांग की है
/ रमेश गुप्ता
You may also like
इधर फैंस आईपीएल के सुपर ओवर में फंसे रहे, दूसरी तरफ PSL में मोहम्मद रिजवान के साथ खेल हो गया
Arsenal Stun Real Madrid to Reach Champions League Semifinals After 16 Years
मेरठ में 90 वर्षीय शिक्षिका की मौत, पड़ोसियों ने किया अंतिम संस्कार
रणथंभौर में खौफनाक हादसा! त्रिनेत्र गणेश मंदिर में बच्चे को ऊठा ले गया बाघ, किरोड़ी लाल मीणा ने की परिवार से मुलाकात
आईएसएसएफ विश्व कप, लीमा : सुरुचि-सौरभ की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में जीता स्वर्ण