कानपुर, 24 मई . कानपुर प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) में बर्ड फ्लू को लेकर सावधानियां बरती जा रही हैं. पहले बब्बर शेर पटौदी की मौत और उसके बाद मृत मोर की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. इसी बीच शुक्रवार देर रात नीलगाय की भी मौत हो गयी है. सुरक्षा के मद्देनजर उसकी जांच भोपाल स्थित लैब भेजी जाएगी. यह जानकारी शनिवार को चिड़ियाघर की निदेशक श्रद्धा यादव ने दी.
जानकारी देते हुए निदेशक ने बताया कि कुछ दिन पहले चिड़ियाघर में मौजूद नीलगाय के बाड़े में कुछ हरकत हुई थी. जब केयरटेकर द्वारा जाकर देखा गया तो वह आपस में लड़ रहे थे. जिसमें एक नीलगाय गंभीर रूप से घायल हो गई थी. उसी घायल की शुक्रवार देर रात मौत हो गई थी. चिड़ियाघर में पहले से ही बर्ड फ्लू को लेकर सतर्कता बरती जा रही है इसलिए नीलगाय के सैंपल को भोपाल स्थित लैब भेजने की तैयारी की जा रही है. इससे पहले भी बत्तख समेत अन्य जीवों के भी सैंपल भेजे गए हैं. जिनकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
आगे उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर कानपुर चिड़ियाघर में लगातार पशु चिकित्सकों द्वारा सभी जानवरों का ध्यान रखा जा रहा है. इसके साथ ही केयरटेकरों द्वारा दिन-रात जानवरों के बाड़ों की निगरानी भी की जा रही है. फिलहाल दर्शकों को अभी भी चिड़ियाघर घूमने जाने के लिए इंतज़ार करना पड़ेगा.
/ रोहित कश्यप
You may also like
टेस्ट टीम में चुने जाने के बाद साई सुदर्शन ने मां-बाप के फेसटाइम पर की बात फिर कहा- कहानी में और भी बहुत कुछ है...
जेल से इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल लेकर आए चार कैदी चकमा देकर हुए फरार, गिरफ्तार
IPL 2025: रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया
PBKS vs DC Highlights: प्लेऑफ में जगह बना चुकी टीमों की हार का सिलसिला जारी, 206 रन बनाकर दिल्ली से हारी पंजाब
दिल्ली में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों-उपमुख्यमंत्रियों का सम्मेलन रविवार को, सुशासन और उत्कृष्ट कार्यप्रणालियों पर होगा मंथन