जयपुर, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उत्तर भारत पर सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के असर से Monday को Rajasthan के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है. जयपुर, कोटा, बीकानेर, सीकर, अजमेर, श्रीगंगानगर और टोंक में सुबह से झमाझम बारिश हुई. कई जगहों पर सड़कों पर पानी भर गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
सीकर में सुबह करीब साढे आठ बजे तक 40 मिलीमीटर बारिश हुई. सूरजपोल गेट एरिया में करीब एक फीट तक पानी भर गया और कई दुकानों में पानी घुस गया. प्लास्टिक की टंकियों से भरी एक पिकअप गड्ढे में पलट गई. बताया जा रहा है कि वहां सीसी सड़क का काम चल रहा था, और ड्राइवर को गड्ढा दिखाई नहीं दिया. ग्रामीण क्षेत्रों में भी औसतन 18 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि धोद एरिया में सर्वाधिक 43 मिलीमीटर बारिश हुई.
जयपुर में सुबह करीब साढ़े छह बजे बारिश शुरू हुई. मालवीय नगर, जेएलएन मार्ग, खातीपुरा रेलवे स्टेशन और चौमूं इलाके में तेज बारिश हुई. चौमूं में सुबह 5:15 बजे शुरू हुई बारिश करीब एक घंटे तक चली.
कोटा में sunday रात से ही कभी तेज तो कभी रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. बारिश से तापमान में गिरावट आई है और मौसम सुहावना हो गया है. हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में कटी हुई सोयाबीन की फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है.
अजमेर जिले के केकड़ी में सुबह बारिश करीब दस मिनट तक चली. किशनगढ़ में भी सवेरे नाै बजे बरसात शुरू हुई. बीकानेर में सुबह से लगातार बरसात हो रही है, जिससे तापमान 40 डिग्री से नीचे आ गया.
श्रीगंगानगर में Monday सुबह 3:30 बजे से रिमझिम बारिश का दौर जारी है. बारिश ने इलाके में ठंडक बढ़ा दी है. उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर sunday देर रात पीपली-ए से ऋषभदेव टोल प्लाजा तक पानी भर गया, जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही.
टोंक जिले में भी कई जगह जलभराव की स्थिति बनी. देवली उपखंड के गांवड़ी ग्राम पंचायत में एक मकान में पानी भर गया, जिससे खाद के बैग खराब हो गए.
मौसम विभाग ने Monday को नाै जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 20 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में कहीं-कहीं ओले गिरने की भी संभावना जताई गई है.
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले दो दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा. इसके बाद नाै अक्टूबर से प्रदेश में मौसम साफ होने और धीरे-धीरे ड्राई कंडीशन बनने की संभावना है.
You may also like
5 साल की एफडी में पाएं 8 प्रतिशत की दर से रिटर्न, इस बैंक की एफडी में करें निवेश, होगा लाखों का मुनाफा
5 तोतों ने चिड़ियाघर की इज्जत पानी` में मिला दी, दर्शक आते तो उन्हें देते गंदी-गंदी गाली
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल, 6 से 12 अक्टूबर 2025 : यह सप्ताह प्रभाव और अवसर लाएगा, कारोबार चमकाने के मौके मिलेंगे
ENG-W vs BAN-W Match Prediction, ICC Women's World Cup 2025: इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
IND vs WI: केएल राहुल अब दूसरे टेस्ट में हासिल कर सकते हैं ये बड़ी उपलब्धि