कोलकाता, 16 अप्रैल . वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पश्चिम बंगाल के अल्पसंख्यक बहुल मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को केंद्र सरकार और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि इस हिंसा के पीछे बांग्लादेशी घुसपैठियों का हाथ था और उन्हें रोकने में बीएसएफ नाकाम रही.
कोलकाता में मुस्लिम समुदाय के इमामों, मुअज्जिनों और धर्मगुरुओं के साथ बैठक के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से जुड़ा एक वीडियो देखा जिसमें केंद्रीय गृह मंत्रालय की रिपोर्ट का हवाला दिया गया है. उसमें कहा गया है कि मुर्शिदाबाद की अशांति में बांग्लादेशी उपद्रवियों की भूमिका है. अगर यह सच है, तो जिम्मेदारी कौन लेगा? बीएसएफ किसके निर्देश पर काम करती है? वह गृह मंत्रालय के अधीन है, तो दोष हमारा कैसे हुआ?
मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि मुर्शिदाबाद की हिंसा पूर्व नियोजित थी और इसके पीछे उकसावे की रणनीति थी. उन्होंने कहा कि अगर तृणमूल कांग्रेस इसके पीछे होती, तो पार्टी के सांसद और विधायक के घरों पर हमला नहीं होता. मैं यहां कोई भड़काऊ बयान देने नहीं आई हूं, बल्कि शांति का संदेश देने आई हूं.
ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी केंद्रीय एजेंसियों की मदद से बाहरी लोगों को बंगाल लाकर तनाव फैलाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि राम नवमी के मौके पर दंगा भड़काने की साजिश थी, लेकिन बंगाल की जनता ने उसे नाकाम कर दिया. अब वक्फ कानून को लेकर तनाव फैलाने की कोशिश हो रही है, जिसे हमें रोकना होगा.
मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट किया कि बुधवार की यह बैठक उनकी ओर से नहीं बुलाई गई थी, बल्कि इमामों ने उन्हें आमंत्रित किया था. उन्होंने कहा कि मैंने यह बैठक नहीं बुलाई. मुझे बुलाया गया था, इसलिए मैं आई.
/ ओम पराशर
You may also like
सुबह गर्म पानी पीने के ये होते है फायदे, एकबार जरूर पढ़े
बड़ा धमाका ! Swiggy से ऑर्डर करों और IndiGo की मुफ्त फ्लाइट टिकट पाओ! BluChips प्रोग्राम है इस ऑफर में खास
Nalanda: पंचायत मुखिया के पुत्र ने स्कॉर्पियो में किया गंदा काम, युवती की निकली चीख तो...
भारत में अशांति फैलाना चाहता है पाकिस्तान, पाक जनरल की टिप्पणी किस तरफ कर रही इशारा
वसंत कुंज के घर में बाथरूम में लटकी मिली हाउस हेल्प की बॉडी, 14 साल निकली बच्ची की उम्र