काठमांडू, 15 मई . चीन के नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) यानी चीन की संसद के उपाध्यक्ष शियाओ जी बीती रात को काठमांडू पहुंचे. नेपाली संसद के प्रतिनिधि सभा की डिप्टी स्पीकर के औपचारिक निमंत्रण पर वो चार दिन के नेपाल भ्रमण पर पहुंचे हैं.
उपाध्यक्ष शियाओ जी मई 16-18 से काठमांडू में आयोजित होने वाले सागरमाथा संवाद कार्यक्रम में चीन के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. नेपाल सरकार के वन और पर्यावरण मंत्री ऐन बहादुर शाही ने त्रिभुवन अंतररा्राष्ट्रीय हवाई अड्डे उनका स्वागत किया. इस दौरान नेपाल में चीन के राजदूत छन सोंग भी मौजूद रहे.
चीन के दूतावास ने कहा कि नेपाल भ्रमण के दौरान शियाओ जी नेपाल के राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल, उपराष्ट्रपति रामसहाय यादव, प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष देवराज घिमिरे तथा राष्ट्रीय सभा के अध्यक्ष नारायण दहाल से मुलाकात करेंगे. वो पूर्व राष्ट्रपति विद्या भंडारी, पूर्व प्रधानमंत्री तथा माओवादी अध्यक्ष पुष्प कमल दहाल प्रचण्ड, पूर्व प्रधानमंत्री माधव कुमार नेपाल, झलनाथ खनाल एवं डा बाबूराम भट्टराई से भी मुलाकात करेंगे.
—————
/ पंकज दास
You may also like
शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का खुलासा! चीफ ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, बच्चों के रिकॉर्ड के लिए मांगी इतनी मोटी घूस
मोईन अली और मेग लैनिंग को एमसीसी की मानद आजीवन सदस्यता
पूजा गौर ने साझा किया अपने करियर की मुश्किलें और व्यक्तिगत संघर्ष
Jolly O Gymkhana: Prabhu Deva की नई फिल्म का OTT प्रीमियर
कर्नल सोफिया पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले मंत्री पर भड़के डोटासरा, देशद्रोह का मुकद्दमा दर्ज करने की उठाई मांग