सरायकेला, 10 अक्टूबर( हि.स.). सरायकेला थाना क्षेत्र के भोलाडीह में शुक्रवार की रात सड़क हादसे में बाइक सवार जीजा-साला की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सरायकेला थाना पुलिस को दी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों को एंबुलेंस से सरायकेला सदर अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मृतकों की पहचान अर्जुन लामाय (निवासी – बोकारो) और गोपी बारी (निवासी – साहेबगंज, सरायकेला) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, अर्जुन कुछ दिन पहले अपने ससुराल साहेबगंज आया हुआ था. शुक्रवार शाम वह अपने साले गोपी बारी के साथ बाइक (संख्या जेएच 06एस 0673) पर सवार होकर सरायकेला जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन दोनों कोलाबिरा की ओर चले गए. देर शाम वापसी के दौरान उनकी बाइक किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
2000 साल में पहली बार यहाँ मिला दुनिया` के अंत का संकेत लोगों में बढ़ी दहशत
ये हैं वो चमत्कारिक मंदिर जहां फर्श पर` सोने मात्र से प्रेग्नेंट होती हैं निसंतान महिलाएं
आज का राशिफल: जानें 11 अक्टूबर 2025 के लिए आपकी राशि का हाल
प्रधानमंत्री मोदी आज 35,440 करोड़ की कृषि योजनाओं का करेंगे उद्घाटन
IND vs WI: तिहरा शतक बनाने का... यशस्वी जायसवाल को लेकर पूर्व भारतीय हेड कोच ने बड़ी बात कह दी, यूं बांधे तारीफों के पुल