कोलकाता, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस दिवस के मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य और देशभर के पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पुलिस बल समाज में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार संघर्ष करता है और उनकी निस्वार्थ सेवा, साहस और समर्पण से नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है।
मुख्यमंत्री ने लिखा, “इस पुलिस दिवस पर हम वर्दीधारी उन नायकों को सम्मानित करते हैं, जो कानून और व्यवस्था की रक्षा के लिए अडिग खड़े रहते हैं। आपका साहस, त्याग और समर्पण हर दिन हमारी सुरक्षा और शांति सुनिश्चित करता है।”
गौरतलब है कि पुलिस दिवस के अवसर पर देशभर में पुलिसकर्मियों की सेवाओं को याद किया जाता है और उन्हें सम्मानित किया जाता है।
उल्लेखनीय है कि आधिकारिक घोषणा के मुताबिक़ पश्चिम बंगाल में पुलिस दिवस मनाने के लिए एक सितंबर की तिथि निर्धारित की गई है।
एक सितम्बर को मनाया जाने वाला यह दिवस पश्चिम बंगाल में कानून और व्यवस्था बनाए रखने तथा समुदाय की सेवा करने में पुलिस बल के समर्पण, बलिदान और सेवा को श्रद्धांजलि देने का दिन है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
Samsung Galaxy M34 5G : 6000mAh बैटरी और AMOLED डिस्प्ले का जलवा
Health Tips- अगर टेस्टेस्टेरॉन ज्यादा हो जाएं तो क्या होता हैं, आइए जानें
असम ने जीएसटी सुधारों के लिए केंद्र का समर्थन किया
General Knowledge- लोक अदालत में इन केस का किया जाता हैं निपटारा, जानिए पूरी डिटेल्स
गंगोत्री हाईवे धरासू -नालूपानी में बंद, वैकल्पिक मार्ग से हो रही आवाजाही