इन्दौर, 6 नवंबर . इंदौर शहर में यातायात सुधार और फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही लगातार जारी है. इसी क्रम में बुधवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर रोशन राय सहित जिला प्रशासन और यातायात पुलिस के अधिकारियों के साथ बंगाली चौराहा क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने यातायात व्यवस्था को देखा. उन्होंने फुटपाथ और पार्किंग व्यवस्था का भी अवलोकन किया.
इस अवसर पर कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि यातायात सुधार के लिए व्यापारियों और दुकानदारों को फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने और पार्किंग को सुव्यवस्थित करने के संबंध में समझाइश दी जाए. समझाइश के बाद भी सुधार नहीं दिखाई देने पर कार्यवाही की जाए. उन्होंने इस संबंध में व्यापारियों और दुकानदारों से भी चर्चा की तथा इस संबंध में समझाइश दी. कलेक्टर आशीष सिंह ने यातायात सुधार के लिए सभी जरूरी कार्य करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए.
तोमर
You may also like
स्पेशल ओलंपिक्स भारत की खास पहल, रन फॉर इन्क्लूशन में पैसिफिक बोचे और बॉलिंग का होगा प्रचार
सिहमा गांव के 300 घरों में नहीं जले चूल्हे, शारदा सिन्हा के ससुराल में सैकड़ों परिवार नहीं मना रहे छठ
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे फर्स्ट क्लास मैच के लिए इंडिया ए टीम में हुए बड़े बदलाव
कन्नौज: भाईदूज के दिन गायब युवक का शव नहर में मिला, प्रेम त्रिकोण में हत्या की आशंका
मंदसौः सांसद सुधीर गुप्ता ने एसडीपी मशीन हेतु सांसद निधि से राशि स्वीकृत की