नई दिल्ली, 7 अप्रैल . फोर्ट लॉडरडेल, फ्लोरिडा में रविवार रात लियोनेल मेसी की इंटर मियामी और फेडेरिको बेर्नार्डेस्की की टीम टोरंटो एफसी के बीच खेला गया मुकाबला 1-1 से ड्रॉ समाप्त हुआ.
गए मुकाबले में मेसी और फेडेरिको बेर्नार्डेस्की ने अपनी अपनी टीमों के लिए एक-एक गोल किए. इस ड्रॉ के साथ इंटर मियामी (4-0-2, 14 अंक) ईस्टर्न कॉन्फ्रेंस में पहले स्थान से फिसल गई, जबकि टोरंटो एफसी (0-4-3, 3 अंक) ने एक मुश्किल मुकाबले से अंक हासिल किया.
पूरी ताकत के साथ उतरी इंटर मियामी, फिर भी जीत नहीं मिली
इंटर मियामी की इस नाकामी को और निराशाजनक इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि टीम में लियोनेल मेसी के साथ लुइस सुआरेज, जॉर्डी अल्बा और सर्जियो बुस्केट्स जैसे दिग्गज खिलाड़ी शुरुआत से ही मैदान पर मौजूद थे. बावजूद इसके टीम दो बार गोल करने के बाद भी स्कोरबोर्ड पर बढ़त नहीं बना सकी, क्योंकि एक गोल को ऑफसाइड और दूसरे को फाउल करार देकर खारिज कर दिया गया.
पहले टोरंटो ने मारा गोल, फिर मेसी ने दिलाई बराबरी
दूसरे हाफ की शुरुआत में, 47वें मिनट में लोरेंजो इन्सिन्ये के क्रॉस पर बेर्नार्डेस्की ने शानदार कंट्रोल दिखाते हुए दो डिफेंडरों से घिरे होने के बावजूद गोल कर टोरंटो को 1-0 की बढ़त दिलाई.
हालांकि, मेसी ने हाफ टाइम से ठीक पहले पांचवें मिनट की इंजरी टाइम में जवाबी हमला करते हुए टेलास्को सेगोविया की पास पर बॉक्स के बाहर से बाएं पैर से शानदार गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया. यह मेसी का इस सीजन एमएलएस में तीसरा और सभी प्रतियोगिताओं में कुल छठा गोल रहा.
—————
दुबे
You may also like
शारीरिक संबंध पर रखा गांव का नाम, ग्रामीण हुए परेशान, किसी को बताओं तो शर्म से लाल हो जाते हैं ⁃⁃
Motorola Edge 60 Fusion Outshines Samsung Galaxy A26 in Display and Performance Comparison
एनएचआरसी ने महिला कैदियों की सुरक्षा और उनके बच्चों की शिक्षा पर राज्यों से मांगी रिपोर्ट
नवीन पटनायक से बीजेडी नेताओं की मुलाकात, रणनीति और आगामी चुनाव पर चर्चा
Sun Sizzles in Rajasthan: Barmer Scorches at 46.4°C, Heatwave Grips the State