निंगबो (चीन), 09 अप्रैल . भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप की शुरुआत शानदार अंदाज़ में की. उन्होंने इंडोनेशिया की एस्टर नुरुमी वार्डोयो को सीधे सेटों में हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया. वहीं, भारत के लक्ष्य सेन और एचएस प्रणॉय पुरुष एकल वर्ग से पहले ही राउंड में बाहर हो गए.
29 वर्षीय पीवी सिंधु, जो इस समय विश्व रैंकिंग में 17वें स्थान पर हैं, ने मात्र 44 मिनट में मुकाबला अपने नाम किया. उन्होंने 19 वर्षीय वार्डोयो को 21-15, 21-19 से हराया. इंडोनेशियाई खिलाड़ी की रैंकिंग 36 है, लेकिन उन्होंने दूसरे गेम में सिंधु को कड़ी टक्कर दी. हालांकि, सिंधु के अनुभव और नियंत्रण के सामने वे टिक नहीं सकीं.
अब सिंधु का अगला मुकाबला जापान की अकाने यामागुची से होगा, जो विश्व की चौथे नंबर की खिलाड़ी और इस टूर्नामेंट की तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं. यह मुकाबला गुरुवार को प्री-क्वार्टर फाइनल में खेला जाएगा, जो सिंधु के लिए एक कड़ी चुनौती होगा.
वहीं दूसरी ओर, भारत के दो अन्य प्रमुख खिलाड़ियों, लक्ष्य सेन और एचएस प्रणॉय, को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा, जिससे भारतीय पुरुष एकल वर्ग को झटका लगा है. दोनों ही खिलाड़ियों से इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन शुरुआती हार ने भारत की संभावनाओं को धक्का पहुंचाया है.
—————
/ आकाश कुमार राय
You may also like
गांधी परिवार को कर्मों का फल मिलेगा, जो किया है वो सामने आएगा: सीएम रेखा गुप्ता
'एल 2: एम्पुरान' OTT रिलीज: अब घर बैठे देखिए मोहनलाल की 250 करोड़ी मलयालम फिल्म, जानिए कब और कहां
अमेरिकी डॉक्टर का चौंकाने वाला दावा- डोलो-650 को कैडबरी जैम्स समझते हैं भारतीय!
खर्राटे: पति-पत्नी के रिश्ते में तनाव का कारण
गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे चला रहा है पांच जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें