कानपुर, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । चौबेपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से पिता और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर राजस्व विभाग को सूचित कर दिया है।
रघुनाथपुर गांव में रहने वाले ओमप्रकाश (45) खेती के साथ-साथ ट्रैक्टर चलाने का काम करते थे। बीते दो दिनों से शहर में रुक रुककर बारिश भी हो रही है। ऐसे में उन्हें अपने खेत की चिंता सता रही थी। जिसके चलते मंगलवार को ओमप्रकाश अपने बेटे अंश (14) के साथ खेत की स्थिति जानने के लिए गए थे। इसी दौरान तेजी से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में पिता और पुत्र आ गए।
काफी समय बीत जाने के बाद भी जब पिता-पुत्र घर वापस नहीं लौटे तो परिजन उन्हें देखने खेत पहुंचे। जहां पर दोंनों अचेत अवस्था में पड़े थे। आनन-फानन में दोनों काे अस्पताल लेकर जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर राजस्व विभाग को सूचित कर दिया है।
चौबेपुर थाना प्रभारी राजकुमार राठौर ने बताया कि पिता और पुत्र के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर संबंधित विभाग काे सूचित कर दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
गाजियाबाद में बाढ़! लोनी में खतरे के निशान पर यमुना, पुश्ते पर सिमटी जिंदगी, प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
चित्तौड़गढ़ तक जाने वाली सड़कें क्षतिग्रस्त, वाहन चालकों को हो रही परेशानी
Samsung Galaxy A54 5G : पर 33% की बंपर छूट, फ्लिपकार्ट सेल में जल्दी करें!
सांवलिया सेठ मंदिर में जलझूलनी एकादशी धूमधाम से मनाई गई, 450 किलो चांदी के रथ में विराजमान किए गए बाल स्वरूप
चीन से पीएम मोदी के वापस आते ही पुतिन ने शहबाज़ शरीफ़ से जो कहा, क्या वह भारत की टेंशन बढ़ाएगा