सिलीगुड़ी, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . स्कूटी से ड्यूटी पर जाते समय हुए हादसे में एक महिला कांस्टेबल की मौत हो गई है. घटना बागडोगरा हवाई अड्डे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर Saturday को हुई है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक पुलिसकर्मी का नाम रुक्मेरी लेप्चा है. वह दार्जिलिंग जिले के पेडोंग की रहने वाली थी. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस लाइन में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला पुलिसकर्मी बागडोगरा से सिलीगुड़ी अपनी ड्यूटी पर जा रही थी. बारिश के कारण भुजियापानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर उसकी स्कूटी की चार पहिया वाहन से आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिससे महिला कांस्टेबल की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद बागडोगरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद से चार पहिया वाहन का चालक फरार है. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
वाराणसी: रिकार्डतोड़ बारिश से जलभराव, निकासी के लिए दो दर्जन से अधिक जगहों पर लगा पंप
युवा ही राष्ट्र की वास्तविक ऊर्जा :साकेत मिश्रा
न्यायलय के आदेश पर तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत 12 के खिलाफ हत्या की साजिश का मुकदमा दर्ज
अन्तर्राजीज्य गैंग के छह शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक करोड़ से अधिक कैश और असलहा बरामद
सुगम पुस्तकालय के निरीक्षण में दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति कम होने पर सीडीओ खफा