Top News
Next Story
Newszop

गुरुग्राम: निगमायुक्त अपने कार्यालय में रोज सुनेंगे समस्याएं

Send Push

गुरुग्राम, 6 नवंबर . नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग सेक्टर-34 स्थित नगर निगम गुरुग्राम कार्यालय की तीसरी मंजिल स्थित सभागार में प्रतिदिन आयोजित होने वाले समाधान शिविर में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक जन शिकायतें सुनेंगे. कोई भी नागरिक कार्य दिवस के दौरान निर्धारित समय पर निगमायुक्त से मिलकर उनके सामने अपनी शिकायत रख सकता है.

हरियाणा सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना में नगर निगम गुरुग्राम द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. ये शिविर जोन-1 व जोन-2 पुराना गुरुग्राम क्षेत्र के लिए सिविल अस्पताल के सामने स्थित पुराने निगम कार्यालय में तथा जोन-3 क्षेत्र के लिए सेक्टर-42 स्थित निगम कार्यालय में आयोजित किए जा रहे हैं. निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग सेक्टर-34 स्थित निगम कार्यालय में आयोजित होने वाले समाधान शिविर में मौजूद रहकर जन शिकायत सुनेंगे.

बुधवार को नगर निगम गुरुग्राम द्वारा आयोजित समाधान शिविरों में कुल 25 शिकायतें आई. इनमें से 2 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया. शेष शिकायतों की समयसीमा निर्धारित करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे शिकायतों का समाधान करने की दिशा में तेजी से कार्य करें तथा शिकायतकर्ता के साथ लगातार संपर्क बनाए रखें.

निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग के अनुसार सफाई, सीवरेज, पेयजल आपूर्ति, सडक़, ड्रेनेज, स्ट्रीट लाईट आदि मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना नगर निगम की प्राथमिक जिम्मेदारी है. अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि समाधान शिविर में आने वाले शिकायतकर्ताओं की ऐसी शिकायतें, जिनका समाधान तुरंत हो सकता है. उन्हें तुरंत करवाएंगे तथा जिन शिकायतों के समाधान में कुछ समय लगना है. उनकी समयसीमा निर्धारित करके तेजी से कार्य शुरू किया जाएगा.

हरियाणा

Loving Newspoint? Download the app now