राजगढ़, 23 मई . हाइवे स्थित ग्राम अरनिया के समीप नवनिर्मित मंदिर में अपरा एकादशी के अवसर पर शुक्रवार को बाबा खाटूश्यामजी का पीतांबरी, गुलाब, रातरानी पुष्पों व आम्रपात्र से विशेष श्रंगार किया गया, साथ ही मंदिर प्रबंधन के द्वारा मंदिर परिसर को आर्कषक सजाया गया. सुबह की आरती के साथ ही भक्तजनों का आना शुरु हुआ जो संध्या आरती तक जारी रहा. बाबा के दर्शन करने के लिए आसपास के गांव सहित जिलेभर से बड़ी तादार में लोग पहुंचे.
ब्यावरा स्थित काली माता मंदिर से खाटू श्यामजी मंदिर तक निशान यात्रा निकाली गई, जिसमें भक्तजन निशान लेकर मंदिर पहुंचे. मंदिर में एकादशी पर परंपरागत रुप से विशेष श्रंगार और पूजा-अर्चना का आयोजन किया जाता है. उच्चतम तापमान के बाद भी भक्तजनों की आस्था में कोई कमी नही आई. अपरा एकादशी, जिसे अचला एकादशी भी कहा जाता है, यह व्रत विशेष रुप से ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को मनाया जाता है, इस दिन भगवान विष्णू की पूजा, उपवास, भजन-कीर्तन का विशेष महत्व है.
—————
/ मनोज पाठक
You may also like
दिल्ली एयरपोर्ट पर एक रनवे को अस्थाई रूप से बंद करने की तैयारी, उड़ानों पर पड़ेगा न्यूनतम असर
बीएसएफ ने सीमा पर पाक की हर हरकत का दिया जवाब, जवानों के हौसले बुलंद : डीआईजी राठौड़
आईपीएल 2025 : ईशान किशन के तेज-तर्रार पारी की बदौलत एसआरएच ने आरसीबी को 42 रनों से हराया
IPL 2025: ईशान किशन की तूफानी पारी रही RCB vs SRH मैच का प्ले ऑफ द डे
आईपीएल 2025 : ईशान किशन के तेज-तर्रार पारी की बदौलत एसआरएच ने आरसीबी को 42 रनों से हराया