Next Story
Newszop

मप्र में लगेंगे किसान मेले, किसानों को कृषि और सम्बद्ध कार्यों के लिए मिलेगा मार्गदर्शन

Send Push

– मुख्यमंत्री से मिला भारतीय किसान संघ का प्रतिनिधिमंडल, किसान हित में निर्णयों के लिए दिया धन्यवाद

भोपाल, 15 अप्रैल . मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के सभी संभागों में इस वर्ष किसान मेले आयोजित होंगे, जिसमें किसानों को कृषि, खाद्य प्र-संस्करण, उद्यानिकी और पशुपालन से संबंधित विभिन्न कार्य पद्धतियों और नए अनुसंधान की जानकारी दी जाएगी. किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक से संबंधित मार्गदर्शन दिया जाएगा. कृषि कार्यों से जुड़े आधुनिक उपकरणों को प्रदर्शित भी किया जाएगा. आगामी 3 मई को मंदसौर में किसान मेले का आयोजन जा रहा है. संभाग स्तरीय किसान मेलों के बाद अक्टूबर माह में एक वृहद राज्य स्तरीय किसान मेला भी आयोजित होगा.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंगलवार शाम अपने निवास कार्यालय समत्व भवन में भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे. इस अवसर भारतीय किसान संघ ने प्रदेश में किसानों को पांच रुपये के शुल्क पर विद्युत कनेक्शन और फसलों पर बोनस राशि प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रति आभार व्यक्त किया.

अन्नदाता को ऊर्जादाता बनाने का अभियान

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के अन्नदाता को ऊर्जादाता बनाने के उद्देश्य से प्रदेश में एक वर्ष में दस लाख सौर ऊर्जा पम्प प्रदान करने का लक्ष्य है. यह कार्य अभियान के रूप में चलेगा. एक हॉर्स पॉवर से दस हॉर्स पॉवर तक सोलर पम्प स्थापना के लिए किसान को राशि जमा करवाकर निर्धारित अवधि में कनेक्शन दिए जाएंगे. प्रदेश में किसान खुद बिजली बनाएंगे. उन्होंने मजरों टोलों के निवासी जनजातीय वर्ग के लोगों को इस कार्य में प्राथमिकता देने के निर्देश दिए. बैठक में अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश में गत तीन दिन में सोलर पम्प स्थापना के लिए लगभग 17 हजार आवेदन प्राप्त हो चुके हैं.

सुझावों पर करेंगे अमल

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि कृषक प्रतिनिधियों के सुझावों पर राज्य सरकार अमल करेगी. मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को प्रदेश में गठित एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) को सक्रिय करने,किसानों द्वारा नरवाई जलाने को निरूत्साहित करने और रासायनिक खाद के उपयोग को कम करने के संबंध में निर्देश दिए. बैठक में बड़ी परियोजनाओं के लिए किसानों की भूमि लेने पर बदले में भूमि देने के प्रावधान, किसान को हिस्सेदार और मालिक बनाकर उनका हित सुनिश्चित करने, दूध पर बोनस, कम पानी से सिंचाई से मक्का उत्पादन को प्रोत्साहित करने, गौशालाओं के अंतर्गत आधुनिक तकनीक से संचालन, उच्च शिक्षा में कृषि विषय के अध्ययन और जिलों में पर्याप्त पशु चिकित्सकों की व्यवस्था के संबंध में चर्चा हुई.

बैठक में कमल सिंह आंजना, चंद्रकांत गौर, राम भरोसे बासोतिया, गिरजा ठाकुर, राजेन्द्र पालीवाल आदि शामिल थे. इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय डॉ. राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव नगरीय विकास एवं आवास संजय कुमार शुक्ला, कृषि सचिव एम सेलवेंद्रन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now