रांची, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । जवाहरलाल नेहरू कला केन्द्र (जेएनकेके) का 43वां वार्षिकोत्सव सोमवार को दयानन्द ऑडिटोरियम, जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।
समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके बाद केन्द्र की प्राचार्या लिली मुखर्जी ने सभी अतिथियों और आगंतुकों का स्वागत किया।
उन्होंने बताया कि समारोह में 175 विद्यार्थियों ने शास्त्रीय गायन, तबला, रवीन्द्र संगीत, शास्त्रीय और हल्के संगीत की प्रस्तुतियों से माहौल को सुर-लहरियों से भर दिया। ओडिसी, कथक और क्रिएटिव डांस वर्ग की रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, लोकनृत्य की जोशीली प्रस्तुति ने भारतीय परम्पराओं की झलक पेश की।
वाद्य संगीत वर्ग की मेलोडी ऑफ गोल्डन ट्यून, फ्लेमिंगो और मेलोडी अंडर स्टार्स जैसी प्रस्तुतियों ने भी श्रोताओं का दिल जीत लिया।
सांस्कृतिक संध्या के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में वर्षभर की प्रतियोगिताओं में अव्वल छात्रों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संजय कुमार वर्मा, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, मेकॉन लिमिटेड उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जयंत कुमार झा, निदेशक (वाणिज्यिक), मेकॉन भी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
व्हाइट हाउस में उच्चस्तरीय वार्ता: ट्रंप बोले “युद्ध समाप्त करने की संभावना”, जेलेंस्की ने दिया समर्थन
Rahul Sipligunj ने की अपनी मंगेतर Harinya Reddy से सगाई
Surat Diamond Theft: 3 दिन की छुट्टी में 25 करोड़ के हीरे चोरी, सूरत की हीरा कंपनी की पॉलिशिंग यूनिट में मचा हड़कंप
मेष राशिफल 19 अगस्त 2025: आज प्यार और करियर में मिलेगी बड़ी कामयाबी!
Crime in Rajasthan: लाली- लिपिस्टक लगाकर बैठा था इनामी बदमाश, ऐसे चढ़ गया पुलिस ने हत्थे