Next Story
Newszop

जवाहरलाल नेहरू कला केंद्र का धूमधाम से मना 43वां वार्षिकोत्सव

Send Push

रांची, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । जवाहरलाल नेहरू कला केन्द्र (जेएनकेके) का 43वां वार्षिकोत्सव सोमवार को दयानन्द ऑडिटोरियम, जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।

समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके बाद केन्द्र की प्राचार्या लिली मुखर्जी ने सभी अतिथियों और आगंतुकों का स्वागत किया।

उन्होंने बताया कि समारोह में 175 विद्यार्थियों ने शास्त्रीय गायन, तबला, रवीन्द्र संगीत, शास्त्रीय और हल्के संगीत की प्रस्तुतियों से माहौल को सुर-लहरियों से भर दिया। ओडिसी, कथक और क्रिएटिव डांस वर्ग की रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, लोकनृत्य की जोशीली प्रस्तुति ने भारतीय परम्पराओं की झलक पेश की।

वाद्य संगीत वर्ग की मेलोडी ऑफ गोल्डन ट्यून, फ्लेमिंगो और मेलोडी अंडर स्टार्स जैसी प्रस्तुतियों ने भी श्रोताओं का दिल जीत लिया।

सांस्कृतिक संध्या के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में वर्षभर की प्रतियोगिताओं में अव्वल छात्रों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संजय कुमार वर्मा, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, मेकॉन लिमिटेड उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जयंत कुमार झा, निदेशक (वाणिज्यिक), मेकॉन भी मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Loving Newspoint? Download the app now