टोक्यो, 07 अप्रैल . जापान के दक्षिण-पश्चिमी तट के पास रविवार दोपहर एक मेडिकल हेलीकॉप्टर समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. कोस्ट गार्ड ने सोमवार को इसकी पुष्टि की.
जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर नागासाकी क्षेत्र के त्सुशिमा द्वीप से फुकुओका शहर के एक अस्पताल की ओर जा रहा था. हेलीकॉप्टर में कुल छह लोग सवार थे, जिनमें एक 86 वर्षीय बुजुर्ग महिला मरीज, उनका 68 वर्षीय परिजन, एक 34 वर्षीय डॉक्टर, पायलट, मैकेनिक और एक नर्स शामिल थे.
दुर्घटना के कुछ घंटों बाद कोस्ट गार्ड की एक गश्ती नौका ने हेलीकॉप्टर का मलबा और सभी छह यात्रियों को समुद्र में खोज निकाला. कोस्ट गार्ड के अनुसार, मरीज, उनके परिजन और डॉक्टर अचेत अवस्था में पाए गए और बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. अन्य तीन लोग पायलट, मैकेनिक और नर्स होश में थे और हेलीकॉप्टर के मलबे से चिपके हुए मिले.
फुकुओका अस्पताल के प्रमुख यूजी टोमिनागा ने इस घटना को “बेहद हृदयविदारक” बताया. हेलीकॉप्टर कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि पायलट और मैकेनिक दोनों अनुभवी थे और मौसम भी उड़ान के लिए अनुकूल था.
राष्ट्रीय समुद्री सुरक्षा समिति ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
—————
/ आकाश कुमार राय
You may also like
Chanakya Niti: महिलाओं में पुरुषों से 8 गुना अधिक होती है इन 3 कामों की इच्छा.. फिर भी नहीं होती संतुष्ट ⁃⁃
पत्नी के कमरे में लगाया SPY CAMERA, रिकॉर्ड करता था अप्राकृतिक सेक्स, फिर… ⁃⁃
इन छोटी-छोटी बुरी आदतों की वजह से फेल हो सकती है किडनी… समय रहते हो जाएं सावधान ⁃⁃
कितने साल जीती हैं चीटियाँ, बिना कानो के कैसे सुनती हैं सब कुछ, जाने इनसे जुड़े रोचक तथ्य ⁃⁃
ये सब्जी वाला चंद दिनों में बन बैठा करोड़पति, ठगी करने का ऐसा तरीका उलझते चले गए लोग ⁃⁃