ब्लॉकबस्टर कोरियन वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’ के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं और तीनों को ही दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. अब इस सुपरहिट सीरीज पर आधारित रियलिटी शो ‘स्क्विड गेम: द चैलेंज 2’ आपके मनोरंजन के लिए आ रहा है. इस शो में एक बार फिर 456 खिलाड़ी लगभग 40 करोड़ रुपये के इनाम के लिए मुकाबला करते नजर आएंगे. यानी दर्शकों को फिर से खतरनाक और रोमांच से भरे खूनी खेल का अनुभव मिलने वाला है.
‘स्क्विड गेम: द चैलेंज 2’ को अगले महीने रिलीज किया जाएगा. निर्माताओं ने इसका शेड्यूल तीन हफ्तों का तय किया है, जिसके तहत एपिसोड 1 से 4 को 4 नवंबर को, एपिसोड 5 से 8 को 11 नवंबर को और अंतिम एपिसोड (9) को 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा. शो का टीज़र पहले ही जारी हो चुका है, जिसने दर्शकों में उत्साह और जिज्ञासा बढ़ा दी है.
इस रियलिटी शो में ‘सेलिंग सनसेट’ के कई मशहूर प्रतियोगी इस खूनी खेल में हिस्सा लेते नजर आएंगे. इनमें क्रिसहेल स्टॉज, चेल्सी लाजकानी, ब्रे टिएसी, एम्मा हर्नान, रोमेन बोनट, मैरी बोनट, अलाना गोल्ड, अमांजा स्मिथ, सैंड्रा वेरगारा, निकोल यंग और जेसन ओपेनहाइम जैसे नाम शामिल हैं. हालांकि, बाकी प्रतिभागियों के नाम और चेहरे का खुलासा सीरीज की रिलीज के करीब किया जाएगा.
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
बेशर्मी पर उतरा मोहसिन नकवी... अब तो ट्रॉफी टीम इंडिया को देनी ही होगी, BCCI ने पूरी तरह नापने का प्लान किया तैयार
Bihar: RJD उम्मीदवार के खिलाफ प्रचार करने के लिए मजबूर तेजस्वी यादव? कारण कर देगा हैरान
एक दीवाने की दीवानियत एक्स रिव्यू: हर्षवर्धन राणे-सोनम बाजवा के ज़बरदस्त रोमांस ने दिवाली पर मचाई धूम
मथुरा में धूमधाम से मनाई गई गोवर्धन पूजा, द्वारिकाधीश मंदिर में उमड़े भक्त –
दीपावली पर पटाखों की हुई बंपर बिक्री, सजावटी सामान और लाइटों की भी मांग बढ़ी