इस्लामाबाद, 07 नवंबर . पाकिस्तान में तीन स्थानों पर हुए आतंकी हमलों में सात लोगों की जान चली गई. मृतकों में फ्रंटियर कोर के चार जवान और प्राइमरी स्कूल के दो बच्चे हैं. ये हमले दक्षिण वजीरिस्तान अपर और खैबर के तिराह में हुए. डॉन अखबार की खबर में सूत्रों के हवाले से इन घटनाओं का विवरण साझा किया गया है. इसमें कहा गया है कि इन हमलों में फ्रंटियर कोर के चार जवानों सहित कम से कम सात लोग हताहत हुए.
पहला हमला दक्षिण वजीरिस्तान अपर की तहसील लाधा के करम इलाके में सुरक्षा बलों के एक बम निरोधक वाहन पर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से किया गया. इसके बाद फायरिंग की गई. विवरण के अनुसार तहसील लाधा के करम इलाके में हुए इस हमले में फ्रंटियर कोर के चार जवान शहीद हो गए और पांच अन्य घायल हो गए. घायलों में दो की हालत गंभीर है. उन्हें वाना के स्काउट्स अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया है.
इसके अलावा आतंकवादियों ने दाजा घुंडई इलाके में एक वाहन को निशाना बनाया. इस हमले में आतंकवाद निरोधक विभाग का एक अधिकारी शहीद हो गया और दो नागरिक घायल हो गए. खैबर की तिराह घाटी में अज्ञात स्थान से दागा गया मोर्टार गोला दो बच्चों की मौत का सबब बन गया. इस हमले में पांच अन्य लोग घायल हो गए. यह हमला तिराह घाटी के बार कंबार खेल के भूटान शरीफ इलाके में हुआ है. हमले में मारे गए दोनों बच्चे सरकारी प्राथमिक विद्यालय हाशिम खान कलाय में पढ़ते थे.
——————–
/ मुकुंद
You may also like
Jharkhand Chunav: पेपर लीक और JSSC घोटाले पर घिरी हेमंत सोरेन सरकार, युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप
8 November 2024 Rahifal : इन जातकों को संतान से मिलेगा सुखद समाचार, जानें कैसा रहेगा दिन
सनातन के काम में आने वाली बाधाओं को संघ के स्वयंसेवक डंडा लेकर करेंगे दूर, बोले मोहन भागवत
Aaj Ka Rashifal: 08 नवंबर, 2024 (सभी राशियों के लिए आज का राशिफल)
अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर ईडी की छापेमारी का व्यापारिक संगठन कैट ने किया स्वागत