Prayagraj, 01 नवंबर (Udaipur Kiran) . उप्र के Prayagraj जिले में स्थित कोरांव थाना क्षेत्र के पथरताल गांव के समीप Saturday को गौतस्कर की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में गोली लगने से गोतस्कर घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस टीम ने उसके कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किया है. यह जानकारी पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने दी.
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में घायल आरोपित की पहचान Uttar Pradesh के रामपुर जिले में स्थित केमरी थाना क्षेत्र के शहीदाबाद गांव निवासी तमसील पुत्र इन्ताफ अली के रूप में हुई है. पुलिस टीम ने इसके कब्जे से एक तमंचा और कारतूस एवं खोखा बरामद किया है. डीसीपी यमुनानगर ने बताया कि इसके खिलाफ कोरांव थाने में इस वर्ष धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम 11घ पशु क्रूरता अधिनियम व 325 बीएनएस तथा 4/25 आर्म्स एक्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज है. जिसके बाद से यह फरार चल रहा था. उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु.अ.सं. 302/2025 धारा 109(3)(5) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है . नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है . अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोरांव थाने की पुलिस टीम ने शुक्रवार की रात संदिग्ध अपराधियों की तलाश में पथरताल नहर की पुलिया के समीप वाहन चेकिंग करते समय संदिग्ध व्यक्ति पैदल जाते हुए दिखाई दिया तो पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा. और पुलिस टीम पर तमंचे से फायर करने लगा. पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग किया. इस दौरान वह गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस टीम उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले गई. जहां उसका उपचार किया जा रहा है.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like

Bihar Election 2025: जगल राज के ताने... पोस्टर से गायब लालू! 'नायब' बनकर बेटा दे रहा 20 महीने वाली गारंटी

गाजियाबाद में 106 साल पुरानी विंटेज कार ने दर्ज किया इतिहास, आरटीओ में कराया गया विशेष रजिस्ट्रेशन

शनचो-21 मानवयुक्त अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण पूर्णतः सफल रहा

मालदीव ने पूरे देश में ई-सिगरेट को गैरकानूनी घोषित किया

मोनालिसा ने माइक्रो ड्रामा सीरीज में मारी है एंट्री, शेयर किया अपना रोमांटिक वीडियो तो लोग बोले- परफेक्ट जोड़ी





