अगली ख़बर
Newszop

भोपालः राष्ट्रीय उद्यान वन विहार में वन्यजीव सप्ताह में हुए विभिन्न कार्यक्रम

Send Push

भोपाल, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh की राजधानी भोपाल के राष्ट्रीय उद्यान वन विहार में वन्यजीव सप्ताह-2025 के अंतर्गत दूसरे दिन गुरुवार को पक्षी अवलोकन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में यूथ हॉस्टल एवं अन्य शैक्षणिक संस्थाओं के कुल 70 प्रतिभागियों ने पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों के दर्शन किये. इनमें लिटिल कार्मोरेंट, इंडियन रॉबिन, गोल्डन ओरियोल, सिल्वर बिल मुनिया, स्माल मिनिवेट, ग्रे हेरॉन, पैराडाइस फ्लाईकैचर, ब्रॉन्ज विंग जकाना आदि शामिल थे. तितलियों में कॉमन ग्रास यलो, कॉमन क्रो, प्लेन टाइगर, कॉमन सरूलीन को देखकर प्रतिभागी उत्साहित हो उठे.

वन विहार संचालक विजय कुमार, स्रोत व्यक्ति के रूप में डॉ. सुदेश वाघमारे, से.नि. उप वनसंरक्षक, एके खरे, से.नि. उप वन संरक्षक, डॉ. संगीता राजगीर, मो. खालिक और अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन सहायक संचालक वन विहार डॉ. रूही हक ने किया.

राष्ट्रीय उद्यान वन विहार में प्रातः 10 बजे से जागरूकता लाने के उद्देश्य से विद्यालयीन छात्र-छात्राओं के लिये (क्ले मॉडलिंग (कक्षा 6 से 8), पेपर क्रॉफ्ट (कक्षा 3 से 5), स्टोन (पेपर वेट) पेंटिंग (कक्षा 9 से 12) सृजनात्मक कार्यशाला सह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न विद्यालयों के कुल 62 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इन छात्र-छात्राओं को विषय-विशेषज्ञ विनय सप्रे एवं संजय सोनकेशरिया ने रंगीन कागज से विभिन्न पक्षी, तितलियों एवं फूलों की आकृतियों बनाना सिखाया तथा अरविन्द अनुपम, मूर्तिकार क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय ने क्ले मॉडलिंग से विद्यार्थियों को अजगर बनाना भी सिखाया. साथ ही सु पल्लवी ताम्रकर ने विद्यार्थियों को स्टोन पेंटिंग बनाना सिखाया.

वन विहार में सुबह 10:30 बजे से महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिये ‘शहरीकरण और वन्यजीवों का सह-अस्तित्व संभव है विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें 16 प्रतिभागियों ने भाग लिया. दोपहर 12:30 बजे से कक्षा 6 ये 12 तक के विद्यार्थियों के लिये तात्कालिक कहानी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें 21 प्रतिभागियों ने भाग लिया.

राज्य स्तरीय वन्यजीव सप्ताह-2025 के अंतर्गत वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में नारायण व्यास, सदस्य म.प्र. राज्य वन्यप्राणी बोर्ड द्वारा वन्यजीवों के डाक टिकटों के कवर प्रदर्शित किये गये, जिन्हें कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने काफी सराहा .

3 अक्टूबर के कार्यक्रम

वन्यजीव सप्ताह में 3 अक्टूबर को सुबह 7 से 9 बजे तक तितली अवलोकन शिविर का आयोजन किया जायेगा तथा सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक खजाने की खोज प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. साथ ही सुबह 10 से 11:30 बजे तक विद्यालयीन/ महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिये वन्यजीव विषय पर मेंहदी/पॉम पेंटिंग प्रतियोगिता भी होगी.

(Udaipur Kiran) तोमर

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें