भोपाल, 20 अप्रैल . राजधानी भोपाल में 14 वर्षीय किशोरी द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मां की डांट से नाराज होकर उसने यह कदम उठाया है. हालांकि मौके से कोई सुसाइट नोट नहीं मिला है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना गांधी नगर इलाके की है. यहां विकास नगर में रहने वाली रुपाली सोनी (14) पुत्री शंकर सोनी ने इसी साल दसवीं कक्षा की परीक्षा दी थी. रुपाली परिवार की इकलौती बेटी थी. बताया गया कि वह फोन पर अधिक समय बिताती थी, जिसे लेकर मां उसे अक्सर डांट दिया करती थी. शुक्रवार दोपहर को भी मां ने उसे डांटा था. मृतका के फूफा श्याम कुमार सोनी ने बताया कि मां की फटकार से नाराज होकर भतीजी ने घर में रखी चूहामार दवा खा ली थी. उसे उल्टियां करता देख पिता और मां उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे. जहां आज रविवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि परिजनों के डिटेल बयान अभी दर्ज नहीं किए जा सके हैं. लड़की के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. लिहाजा आत्महत्या के सही कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. मामले की जांच की जा रही है. रविवार की दोपहर को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.
/ उम्मेद सिंह रावत
You may also like
राजस्थान में रिश्ते शर्मसार! भाभी के भाई ने दोस्तों के साथ नाबालिग का अपहरण कर किया गैंगरेप, जानिए पूरा मामला
पाकिस्तान : भाई की सगाई के लिए समय पर नहीं सिले कपड़े, कराची के शख्स ने दर्जी को कोर्ट में घसीटा
How ChatGPT Provided Instant Relief for a 5-Year-Old Medical Condition
पाकिस्तान से जौनपुर पहुंचा मछुआरा का शव, प्रशासन की निगरानी में हुआ अंतिम संस्कार
महाकुम्भ में हुई मौतों के आंकड़े छिपा रही भाजपा सरकार, यूपी में बनेगी सपा की सरकार : अखिलेश यादव