मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने बीजेपी के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को दीशुभकामनाएं
भाेपाल, 6 अप्रैल . भारतीय जनता पार्टी आज यानी रविवार, 06 अप्रैल को अपना 45वां स्थापना दिवस मना रही है. इसको लेकर देशभर में विशेष तैयारियां की गई हैं. पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई इस बार स्थापना दिवस को यादगार बनाना चाहती है. भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर राज्य के बूथ स्तर पर कार्यक्रम होंगे. मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने बीजेपी के स्थापना दिवस पर पार्टी के कार्यकर्ताओं काे शुभकामनाएं दी है.
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर अपने शुभकामना संदेश में लिखा- विश्व के विशालतम राजनैतिक दल भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस की सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी के नेतृत्व में भाजपा गरीब कल्याण, सामाजिक न्याय, सांस्कृतिक गौरव और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ देश को विकसित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. आइए, स्थापना दिवस पर हम सभी कार्यकर्ता राष्ट्र प्रथम के मूलमंत्र को आत्मसात कर सेवा, सुशासन और समर्पण की भावना के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए माँ भारती के गौरव की पुनर्स्थापना के लिए आगे बढ़ते रहें.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
तमिलनाडु: पर्यटन मंत्री राजेंद्रन ने सेलम में विस्तारित बस रूट सेवाओं का किया उद्घाटन
सीएम रेखा गुप्ता हैदरपुर में रामनवमी पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुईं, कहा- 'जनता से मुझे स्नेह और बहुत प्यार मिलता है'
सुल्ताना डाकू भी भेष बदलकर घोड़े खरीदने आता थे उत्तराखंड के इस मेले में...
तेलंगाना, दादरा एवं नगर हवेली और दमन-दीव ने दर्ज की पहली जीत
(अपडेट) असम में भाजपा ने पूरे जोश के साथ मनाया 46वां स्थापना दिवस