कोलकाता, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । बंगाल की खाड़ी में बने गहरे निम्न दबाव के असर से पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक बारिश और आंधी की संभावना जताई गई है । मौसम विभाग ने कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के कई जिलों में शुक्रवार तक हल्की से मध्यम बारिश और तीस से चालीस किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने वाली तेज़ हवाओं को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है ।
मंगलवार और बुधवार को कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर एवं दक्षिण चौबीस परगना , पूर्व एवं पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम और बांकुड़ा जिलों में बारिश और झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है ।
गुरुवार को दक्षिण चौबीस परगना में भारी बारिश हो सकती है ।शुक्रवार को पूर्व बर्दवान मुर्शिदाबाद नदिया उत्तर व दक्षिण चौबीस परगना और पूर्व मेदिनीपुर जिले में भारी बारिश का अनुमान है।
उत्तर बंगाल में मंगलवार को दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी कालिम्पोंग ,अलीपुरद्वार और कूचबिहार में बारिश और आंधी तूफान का पूर्वानुमान है ।बुधवार से उत्तर बंगाल में बारिश की तीव्रता और बढ़ेगी ।गुरुवार और शुक्रवार को जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में भारी बारिश हो सकती है ।शनिवार और रविवार को बारिश की तीव्रता कम होने के आसार हैं ।
समुद्र उफान पर होने के कारण मौसम विभाग ने उत्तर बंगाल की खाड़ी और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में मछुआरों को बाईस अगस्त तक समुद्र में न जाने की सलाह दी है ।
कोलकाता में मंगलवार और बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आर्द्रता 69 से 95 प्रतिशत के बीच रहेगी।
अगले 24 घंटों में शहर का तापमान 27 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
नौकरी प्राइवेट, पैसा सरकारी! पीएम विकसित भारत रोजगार योजना का पोर्टल लॉन्च, जानिए कितना होगा फायदा?
Jyotish Tips- इन लोगों के कभी नहीं छूने चाहिए पैर, दरिद्रता और कंगाली घेर लेती हैं
बलिया बलिदान दिवस की स्मृति में निकला जुलूस
एशियन शूटिंग चैंपियनशिप 2025 : मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता कांस्य
बैतूल : भड़ंगा नदी के रपटे पर तेज बहाव से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 3 युवक चट्टान पर फंसे, पुलिस-ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर बचाया