मुंबई, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुंबई के माहिम इलाके में लेडी जमशेद जी मार्ग ( एलजे मार्ग) पर शोभा होटल के सामने बुधवार को सुबह एक टैक्सी पर पेड़ गिर जाने से टैक्सी चालक घायल हो गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही माहिम पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और टैक्सी चालक को बांद्रा स्थित भाभा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है। घटनास्थल की सूचना पर पहुंची मुंबई फायर ब्रिगेड की टीम ने पेड़ काटकर टैक्सी को निकाला है।
पुलिस के अनुसार आज सुबह टैक्सी चालक सलमान खान (35) माहिम में एलजे मार्ग पर स्थित शोभा होटल के सामने टैक्सी खड़ीकर यात्री का इंतजार कर रहे थे। उस समय हल्की बारिश हो रही थी। अचानक शोभा होटल के पास खड़ा पूराना पेड़ टैक्सी पर गिर गया, जिससे टैक्सी चालक सलमान घायल गो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और टैक्सी से निकाल कर घायल सलमान खान को बांद्रा भाभा अस्पताल में भर्ती करवाया है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
You may also like
Government job:रेलवे की इस भर्ती के लिए दसवीं पास कर सकता है आवेदन, ये है अन्तिम तारीख
लुटेरी चींटियां: सोने की चेन पर मारा हाथ घसीटतेˈ हुए अपने साथ ले गई देखें Video
'गाय तो श्राप देगी ही, सांड भी नहीं छोड़ेगा!' योगी के बयान पर अखिलेश का तीखा जवाब
एशिया कप : पांच बल्लेबाज, जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में जड़े सबसे ज्यादा छक्के
जब सिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना के साथ किया था पर्दे पर डेब्यू, उस दौरान हो गई थीं असहज