जौनपुर,15 जुलाई, हि.स.। चंदवक थाना अंतर्गत चंदवक औड़िहार मार्ग पर मंगलवार दोपहर बगेरवा नाले पर विद्यालय से घर जा रही साइकिल सवार छात्रा की तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हृदय विदारक घटना को देखकर साइकिल से साथ जा रही तीन छात्राएं बिलखते हुए बेहोश हो गईं। छात्राओं को किसी तरह संभाला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीछा कर ट्रक को चालक सहित हिरासत में ले लिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करने में जुटी है।जमुनीपुर गांव निवासी प्रमोद वर्मा की पुत्री दिब्या वर्मा इंटर कॉलेज चंदवक में कक्षा नौ में पढ़ती है। वह स्कूल से दोपहर में घर साइकिल से अन्य छात्राओं के साथ लाैट रही थी। बगेरवा नाले के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह असंतुलित होकर गिर गई और ट्रक के पहिये के नींचे आ गई। इससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना को देखकर साइकिल से साथ जा रहीं छात्राएं अनुष्का, शालू व शिवांगी बिलखते हुए बेहोश हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीछा कर ट्रक को चालक सहित कब्जे में ले लिया। पिता की तहरीर मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्यवाही करने में जुटी है। शव को पंचायतनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी केराकत अजीत कुमार रजक ने बताया कि सड़क हादसे में छात्रा की मौत हुई है परिजनों की तहरीर पर ट्रैक चालक पर मुकदमा दर्ज किया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
नेपाल का संविधान जारी होने के बाद विवाहित महिला को भी पैतृक संपत्ति में बराबर का अधिकार : सुप्रीम कोर्ट
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' ने बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन
इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान की सियासत में एंट्री, 'पाकिस्तान रिपब्लिक पार्टी' से करेंगी नई शुरुआत
फौजा सिंह को टक्कर मारने वाली फॉर्च्यूनर की हुई पहचान, पुलिस के हाथ अहम सुराग
मोहानलाल का धमाकेदार कैमियो: 'भा भा बा' में शामिल हुए