मीरजापुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । लालगंज थाना क्षेत्र के बरौंधा चौकी अंतर्गत बेलन नहर में मंगलवार दोपहर दो बजे स्नान के दौरान एक आठ वर्षीय बालिका की डूबने से मौत हो गई। सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेजा।
चौकी प्रभारी बरौंधा राज करन सिंह ने बताया कि मृत बालिका की पहचान सीता (8) पुत्री राजेश अग्रहरि निवासी बरौंधा के रूप में हुई है। वह मंगलवार काे नहाने गयी थी। नहर में नहाते समय उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई। साथ में मौजूद अन्य बच्चियों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। चाैकी प्रभारी और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गोपाल कोल मौके पर पहुंचे। तत्काल सिंचाई विभाग को सूचित कर नहर का पानी बंद कराया। पानी का बहाव कम होने पर घंटों तलाश के बाद बालिका का शव घटनास्थल से लगभग एक किलोमीटर दूर कंगनशाह मजार के पास बरामद किया गया। इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।——————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
चित्रकूट का होगा कायाकल्प, श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मिलेंगी विश्व स्तरीय सुविधाएं
मुख्यमंत्री डॉ. यादव से स्पेन में पॉपुलस प्रतिनिधियों ने की भेंट
शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे कामन सर्विस सेंटर: शुक्ल
मप्रः ऊर्जा संरक्षण एवं सतत भवन संहिता पर दो दिवसीय कार्यशाला 17-18 जुलाई को भोपाल में
रीवा में नदी के ग्रीन बेल्ट में अतिक्रमण के तट-विस्तारिकरण की बनाएं कार्ययोजना: शुक्ल