– स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सीएम ने राज्य वासियों से किया राष्ट्रहित प्रथम का भाव सदैव अपने दिल में रखने का आह्वान
गांधीनगर, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने देश के 79वें स्वतंत्रता पर्व के अवसर पर राज्य की जनता को शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गुजरात की जनता के नाम अपने संदेश में नागरिकों से राष्ट्रहित प्रथम का भाव सदैव अपने दिल में रखने का आह्वान किया है।
उन्होंने कहा कि आजादी के साढ़े सात दशक से अधिक का समय पूरा कर भारत देश स्वतंत्रता की शताब्दी की ओर तेज गति से आगे बढ़ रहा है। आज भारत विकास की छलांग लगाते हुए दुनिया की महाशक्तियों में अपना स्थान बनाने में सक्षम हो गया है। उन्होंने आजादी का वटवृक्ष सींचने वाले देश के क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता सेनानियों और राष्ट्र पुरुषों के त्याग, तपस्या और बलिदान की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने जनता के नाम संदेश देते हुए कहा कि गुजरात के मेरे प्यारे सभी नागरिक भाईयों और बहनों आप सभी को स्वतंत्रता के 79वें पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आजादी के साढ़े सात दशक से अधिक का समय पूरा कर हम स्वतंत्रता की शताब्दी की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। आज हमारा देश दुनिया की महाशक्तियों में अपना स्थान बनाने में सक्षम हो गया है। वैश्विक विकास की छलांग लगा रहा है। इसकी नींव में अपने खून और पसीने से आजादी का वटवृक्ष सींचने वाले क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता सेनानियों और राष्ट्र पुरुषों का त्याग, तपस्या और बलिदान निहित है।
आज उन सभी पुण्यात्माओं को नत मस्तक होकर वंदन करने का भी अवसर है, जिन्होंने भारत माता को विदेशी शासन से मुक्ति दिलाने के लिए वर्षों तक संघर्ष करके अंग्रेजों की लाठी-गोली खाई। यदि दिल में राष्ट्रहित प्रथम का भाव हो और ‘स्व’ नहीं, बल्कि ‘समस्त’ लोगों का भला करने की प्रतिबद्धता हो, तो प्रभावशाली परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं।
79वें स्वतंत्रता पर्व के अवसर पर हम संकल्प लें- विकसित भारत 2047 के लिए विकसित गुजरात के निर्माण में तन, मन और धन से समर्पित रहेंगे।
एक बार फिर आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की अनेक-अनेक शुभकामनाएं। भारत माता की जय… वंदे मातरम… जय जय गरवी गुजरात…
—————
(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad
You may also like
श्री कृष्ण जन्माष्टमी: ऐसे करें नंदलाल की पूजा, इन मंत्रों के जप से करें प्रसन्न
बॉडी फिट और पेट अंदर चाहिए? तो रामदेव कीˈ तरह बदल डालिए ये 5 खाने की आदतें 59 में भी फौलाद बन जाएगा शरीर
10 किलोमीटर दूर ट्रांसफर, नाराज होकर पहुंची हाईकोर्ट, अब जज ने कर दिया 100 किमी दूर ट्रांसफर
फार्म हाउस के अंदर बंद थे 18 लड़के और 10 लड़कियां, बाहर लगी हुई थी लग्जरी गाड़ियों की लाइन, अचानक पहुंच गई पुलिस
आजादी का नया रंग, आज कॉन्सेप्ट मॉडल, AI स्कूटर से उठेगा पर्दा, महिंद्रा से लेकर ओला की बड़ी प्लानिंग