सिलीगुड़ी,16 अगस्त (Udaipur Kiran) । माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने किराना दुकान की आड़ में चल रहे मादक पदार्थ के काले कारोबार का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम अख्तर अली (33) है। आरोपित के दुकान से पुलिस ने 267 ग्राम ब्राउन शुगर और 45 हजार रुपये नगद जब्त किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, विश्वास कॉलोनी में रहने वाला अख्तर अली अपने घर में किराना दुकान चलाता है। दुकान की आड़ में वह कालियाचक से ब्राउन शुगर लेकर आता और बिक्री करता था। जिसकी गुप्त सूचना मिलने पर माटीगाड़ा थाना की पुलिस शनिवार दोपहर ग्राहक बनकर दूकान में पहुंचा। इस दौरान अख्तर से मादक पदार्थ की मांग की। बाद में आरोपित को रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपित की दुकान से 267 ग्राम ब्राउन शुगर और 45 हजार रुपये नगद बरामद किए गए है। आरोपित को रविवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
Rain Alert : 21 अगस्त तक मौसम का तांडव, जानें आपके शहर का हाल
सी पी राधाकृष्णन कौन हैं जिन्हें एनडीए ने बनाया उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार
जब उम्मीदवार से पूछा गया – झूठ बोलने पर कौनˈ सा अंग हो जाता है गर्म? जवाब सुनकर अफसर भी मुस्कराए
बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड में पानी में डूबने से पांच बच्चों की मौत
डीलर उपभोक्ताओं को नहीं दे पाएंगे कम सामान,न गोदाम डीलर को : लेसी सिंह