विदिशा, 1 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में आगामी रबी फसल हेतु सहकारी समितियों में उर्वरकों का तीव्र गति से भंडारण शुरू हो गया है। रबी फसल की बुवाई में अभी 2 माह का समय है, किन्तु जिले की सहकारी समितियों में अभी से उर्वरकों का तीव्र गति से भंडारण शुरू हो गया है। जिले के सौराई रेक प्वाइंट पर विगत 15 दिनों में 2 दिन के अंतराल से निरंतर खाद की रेक आ रही हैं। रेक से ट्रकों में खाद लोड होकर सहकारी समितियों में पहुंचाया जा रहा है, ताकि कृषकों को खाद के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े और नजदीकी समिति से आसानी से खाद मिल जाए।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित के सीईओ विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि जिले की सभी 154 सहकारी समितियों में यूरिया खाद की उपलब्धता हो गई है। इसी क्रम में सोमवार को सौराई रेक प्वाइंट पर एचयूएलआर कम्पनी की यूरिया खाद की रेक लगी है, जिससे 403 मी. टन यूरिया खाद सहकारी समितियों में भेजा जा रहा है। वर्तमान में सहकारी समितियों में 7100 मी. टन यूरिया व 3200 मी.टन डीएपी एवं 3300 मी. टन काम्पलेक्स उर्वरकों का स्टॉक है। इस वर्ष कृषकों को बुवाई हेतु उर्वरकों के लिए किसी प्रकार की परेशानी न हो। जिला प्रशासन द्वारा इस योजना पर कार्य किया जा रहा है। जिले में उर्वरको की रेक निरंतर आ रही हैं और उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है। आगामी 2 दिवस में एनएफएल डीएपी मात्रा 2895 मी.टन का रेक भी जिले को प्राप्त हो रहा है। शासन का प्रयास है कि बुवाई के 1 माह पूर्व ही कृषकों को उनकी आवश्यकता का खाद उपलब्ध करा दिया जाए।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
पीकेएल-12: यूपी योद्धाज की रोमांचक जीत, 8 अंकों के घाटे से वापसी कर पटना पाइरेट्स को हराया
यह` अनोखा सवाल UPSC इंटरव्यू में पूछा गया कौन सा पक्षी सिर्फ बरसात का पानी पीता है और कभी भी किसी और स्रोत से नहीं? जानिए इसका चौंकाने वाला जवाब
ट्रंप ने व्यापार और टैरिफ को लेकर भारत पर साधा निशाना, व्यापारिक संबंधों को 'एकतरफा' बताया
पीएम मोदी को अपशब्द कहना अस्वीकार्य, कांग्रेस ने मुसलमानों को तुष्टीकरण की राजनीति का बनाया शिकार: किरेन रिजिजू (आईएएनएस साक्षात्कार)
हरियाणा : लुधियाना में बारिश और बुड्ढा नाले के ओवरफ्लो से जलभराव, मेयर इंद्रजीत कौर ने लिया जायजा