Next Story
Newszop

डुरंड कप 2025 की शुरुआत, भारतीय फुटबॉल में अनिश्चितता के माहौल के बीच कोलकाता में पहला मुकाबला

Send Push

कोलकाता, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । देश का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट डुरंड कप बुधवार से कोलकाता में शुरू हो रहा है। 134वें संस्करण के पहले मुकाबले में ईस्ट बंगाल का सामना साउथ यूनाइटेड एफसी से होगा। हालांकि इस बार टूर्नामेंट की शुरुआत ऐसे समय में हो रही है जब भारतीय फुटबॉल के शीर्ष स्तर पर भविष्य को लेकर गंभीर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

दरअसल, ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) और फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) के बीच मास्टर राइट्स एग्रीमेंट (एमआरए) के नवीनीकरण को लेकर गतिरोध बना हुआ है। यह करार आठ दिसंबर को समाप्त हो रहा है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकलने से इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी सीजन पर संकट मंडरा रहा है।

इस अनिश्चितता के बावजूद, डुरंड कप ने एक बार फिर भारतीय फुटबॉल के पारंपरिक सीजन ओपनर के तौर पर अपनी अहमियत बनाए रखी है। टूर्नामेंट में कुल 24 टीमें भाग ले रही हैं, हालांकि केवल छह आईएसएल क्लब ही इस बार शामिल हो सके हैं।

ईस्ट बंगाल की नई शुरुआत पर नजरेंआईएसएल 2024-25 सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद ईस्ट बंगाल इस बार एक मजबूत वापसी की तैयारी में है। टीम ने स्पैनिश कोच ऑस्कर ब्रुज़ोन के नेतृत्व में व्यापक बदलाव किए हैं। प्रमुख विदेशी साइनिंग्स में ब्राजीलियाई मिडफील्डर मिगुएल फिगुएरा, अर्जेंटीनी डिफेंडर केविन सिबिल, और फिलिस्तीनी खिलाड़ी मोहम्मद राशिद शामिल हैं।

एफसी गोवा से जय गुप्ता को मल्टी-ईयर डील के तहत टीम में जोड़ा गया है। वहीं हिज़ाज़ी महेर, मेहदी तलाल और मेसी बौली जैसे विदेशी खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया है।

ईस्ट बंगाल के समर्थकों की उम्मीदें अब इन नए चेहरों पर टिकी हैं, जो टीम को 2004 के बाद पहली बार डुरंड कप ट्रॉफी दिलाने की कोशिश करेंगे। क्लब अब तक 16 बार इस खिताब को जीत चुका है और वह मोहन बागान (17 खिताब) के बाद दूसरे स्थान पर है।

मोहन बागान और अन्य प्रमुख टीमेंपिछली बार की चैंपियन मोहन बागान ने पंजाब एफसी से अभिषेक सिंह टेकचाम को लगभग दो करोड़ की फीस में साइन किया है। यह कदम आशीक कुरुनियन की विदाई के बाद विंग-बैक विकल्पों को मजबूत करने के लिए उठाया गया है।

जमशेदपुर एफसी ने 2019 डुरंड कप विजेता जेस्टिन जॉर्ज को अपने डिफेंस में शामिल किया है, जबकि नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने स्पेनिश विंगर जाइरो सैम्पेरियो समेत कई नए खिलाड़ियों के साथ ग्रुप ई में अपने अभियान की शुरुआत की है।

पांच राज्यों में फैला आयोजन, इनाम में बढ़ोतरीइस बार डुरंड कप के मुकाबले पश्चिम बंगाल, झारखंड, असम, मेघालय और मणिपुर में होंगे। कोलकाता में दो ग्रुप मुकाबलों सहित क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और 23 अगस्त को फाइनल खेला जाएगा।

टूर्नामेंट में इस बार मलेशिया (मलेशियन आर्म्ड फोर्सेस) और नेपाल (त्रिभुवन आर्मी एफसी) से टीमें भी भाग ले रही हैं, जिससे प्रतियोगिता को अंतरराष्ट्रीय रंग मिला है।

तीन करोड़ की पुरस्कार राशि के साथ इनामों में भी इस साल बड़ा इजाफा किया गया है। व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर तीन एसयूवी गाड़ियां भी विजेताओं को दी जाएंगी।

युवाओं के लिए सुनहरा मौकाकोविड के बाद 2021 में टूर्नामेंट की बहाली के बाद से डुरंड कप को क्लबों के लिए प्री-सीजन में अपनी रणनीति और खिलाड़ियों की ताकत-कमजोरी जांचने के लिए अहम मंच माना जा रहा है।

छह ग्रुप विजेता और दो सर्वश्रेष्ठ उपविजेता नॉकआउट दौर में प्रवेश करेंगे। 2021 के बाद से आईएसएल टीमें इस टूर्नामेंट पर हावी रही हैं और इस बार भी वे दावेदार मानी जा रही हैं, भले ही उनकी संख्या कम हो।

ग्रुप विभाजन इस प्रकार है :-ग्रुप ए (कोलकाता) : ईस्ट बंगाल एफसी, साउथ यूनाइटेड एफसी, इंडियन एयरफोर्स एफटी, नामधारी एफसीग्रुप बी (कोलकाता) : मोहन बागान, मोहम्मडन एससी, डायमंड हार्बर एफसी, बीएसएफ एफटीग्रुप सी (जमशेदपुर) : जमशेदपुर एफसी, इंडियन आर्मी एफटी, 01 लद्दाख एफसी, त्रिभुवन आर्मी एफसीग्रुप डी (कोकराझार) : करबी आंगलोंग मॉर्निंग स्टार एफसी, पंजाब एफसी, आईटीबीपी एफटी, बोडोलैंड एफसीग्रुप ई (शिलांग) : नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी, रंगदाजिएड यूनाइटेड एफसी, शिलांग लाजोंग एफसी, मलेशियन आर्म्ड फोर्सेस

ग्रुप एफ (इम्फाल) : रियल कश्मीर एफसी, ट्राऊ एफसी, नेरोका एफसी, इंडियन नेवी एफटी

डुरंड कप के इस संस्करण में जहां एक ओर भारतीय फुटबॉल के भविष्य पर सवाल खड़े हैं, वहीं मैदान पर मुकाबलों की गर्माहट देश भर के फुटबॉल प्रेमियों के उत्साह को जिंदा रखने का काम कर रही है।

———————

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Loving Newspoint? Download the app now