कोलकाता, 24 मई . न्यूटाउन इलाके में शनिवार सुबह चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां आम तोड़ने को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान सुषांत राय के रूप में हुई है, जबकि आरोपित बड़े भाई प्रशांत राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना से इलाके में इलाके में सनसनी फैल गई है.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दोनों भाई –सुषांत और प्रशांत –अपने-अपने परिवारों के साथ पास-पास रहते थे. प्रशांत राय के घर के आंगन में एक आम का पेड़ है. शनिवार सुबह सुषांत आम तोड़ने गया था, इसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि प्रशांत ने कथित तौर पर गुस्से में आकर भारी वस्तु से सुषांत के सिर पर हमला कर दिया.
आरोप है कि झगड़े के दौरान बीच-बचाव करने आई सुषांत की पत्नी को भी चोटें आई हैं. हमले के बाद सुषांत मौके पर ही गिर पड़ा. परिवार के लोगों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही टेकनोसिटी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपित प्रशांत राय को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि दोनों भाइयों के बीच पहले से कोई पुराना विवाद चल रहा था या नहीं.
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है.
/ ओम पराशर
You may also like
Cannes Film Festival: जाफर पनाही को 'इट वाज़ जस्ट एन एक्सीडेंट' के लिए पाल्मे डी'ओर पुरस्कार मिला, जानें और किसे-क्या मिला...
Home Decor : गर्मियों के समय में ऐसे सजाएं दीवार, करने लगेंगी आपसे बातें...
प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' का रविवार को 122वां एपिसोड
बेंगलुरु में कोरोना से एक मरीज की मौत, कर्नाटक में सक्रिय मामले बढ़कर 38 हुए
मप्रः मंडला समेत कई जिलों में हुई झमाझम बारिश, रतलाम में गिरे ओले