जम्मू, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सेवा में जुटा जय मां श्री अन्नपूर्णा अमरनाथ मानव सेवा दल लगातार सिद्धड़ा बाईपास पर विशाल लंगर का आयोजन कर रहा है। इस सेवा कार्य में भक्तों और संतों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। हिंदुस्तान शिव सेना के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत कपूर ने लंगर स्थल का दौरा किया और श्री 108 महंत विनायक गिरी जी महाराज से भेंट की। इस अवसर पर हिंदुस्तान शिव सेना के वरिष्ठ नेता सुनील डाबोत्रा भी उनके साथ उपस्थित रहे।
विक्रांत कपूर ने स्वयं लंगर में सेवा दी और यात्रियों को भोजन भी परोसा। उन्होंने सेवा दल द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए इसकी भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि सेवा दल द्वारा पिछले कई वर्षों से विभिन्न स्थानों पर लंगर लगाए जा रहे हैं, जो एक प्रेरणादायक सेवा है। महंत विनायक गिरी जी महाराज से हुई मुलाकात के दौरान विक्रांत कपूर ने लंगर के स्थायी प्रबंधन के लिए एक उपयुक्त स्थान की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि लंगर व्यवस्था के लिए एक निश्चित स्थान आवंटित किया जाए और हरसंभव सहायता प्रदान की जाए ताकि यह सेवा और बेहतर ढंग से संचालित हो सके।
इसके साथ ही उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि वे इस पुण्य कार्य में अधिक से अधिक सहयोग करें। हिंदुस्तान शिव सेना की ओर से उन्होंने हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like
बिहार की विकास यात्रा में आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है : पीएम मोदी
सीजीएचएस की दरों में जल्द संशोधन किया जाएगा : मनसुख मांडविया
'हे मां, हमारा गुनाह क्या था', दो बच्चों को कुए में फेंका, तीसरी बेटी हाथ छुड़ाकर भागी तो खुल गए सारे राज
मध्य प्रदेश: मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना
गुजरात : गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने यातायात प्रबंधन पर की अहम बैठक