फिरोजाबाद, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना नगला सिंघी क्षेत्र अन्तर्गत सोमवार को एक किसान ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाई है।
थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव धीरपुरा निवासी किसान कैलाश चंद्र उर्फ जंटू (35) ने शीशम के पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कैलाश अविवाहित थे और वह अपने भाई के परिवार की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उनका बड़ा भाई पप्पू 8 साल पहले बीमारी से खत्म हो गया था। तब से कैलाश खेती के साथ-साथ फिरोजाबाद की कांच फैक्टरी में काम करके परिवार का भरण-पोषण कर रहा था।
ग्रामीणों के अनुसार कैलाश पिछले कुछ समय से नशे का आदी हो गया था। वह अवसाद में भी रहता था। सोमवार शाम ग्रामीणों ने उसे गांव के बाहर शीशम के पेड़ पर लटका हुआ देखा। उसने झटका मशीन के तार से फंदा बनाकर जान दे दी। मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष नगला सिंघी रमित कुमार आर्य के अनुसार आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। मृतक के भतीजों से भी घटना को लेकर जानकारी की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद की बीजेपी को धमकी, कहा- हमसे नहीं हो रहा फायदा तो गठबंधन तोड़ दे
नहाने के दौरान डूबे हवलदार मधूसुदन यादव का शव बरामद
योजनाओं की जानकारी देने के लिए जागरुकता रथ रवाना
जम्मू-कश्मीर पर फिर टूटा कुदरत का कहर, डोडा में बादल फटने से 4 की मौत, 10 घर तबाह
खुद पर गोली चलवाने वाले दो गिरफ्तार