कोलकाता, 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) . West Bengal में फर्जी पासपोर्ट नेटवर्क की जांच में जुटी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की नजर अब बंगाल में उत्तर 24 परगना जिले के खड़दह के व्यापारी बिनोद गुप्ता की विदेश यात्राओं पर है. एजेंसी का दावा है कि इस व्यापारी ने पिछले 10 वर्षों में 900 बार बैंकॉक की यात्रा की है, जो गंभीर संदेह का विषय है. इसी कड़ी में Monday को राज्य के कई इलाकों में छापेमारी के बाद मंगलवार देर रात तक गुप्ता के घर में भी तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं.
बुधवार को इसकी पुष्टि करते हुए ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्ता का कहना है कि उनका मसालों का व्यवसाय है और उसी सिलसिले में वह विदेश जाते रहे हैं, लेकिन ईडी अधिकारी इस दावे को मानने को तैयार नहीं हैं. सूत्रों के अनुसार, गुप्ता का फॉरेक्स कारोबार से भी संबंध सामने आया है और इस कड़ी की विस्तार से जांच हो रही है.
जांच एजेंसी ने बताया कि गिरफ्तार मुख्य आरोपितों में से एक इंदुभूषण से पूछताछ के दौरान गुप्ता का नाम सामने आया. आरोप है कि फर्जी पासपोर्ट बनवाने के एवज में मिली रकम को फॉरेक्स में निवेश किया जाता था और इसी वित्तीय लेनदेन की कड़ी खड़दह के व्यापारी तक पहुंचती है.
ईडी अब यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी संख्या में बैंकॉक यात्राओं के पीछे असली मकसद क्या था और क्या इसके जरिए किसी बड़े नेटवर्क को संचालित किया जा रहा था.————————
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like

नोएडा प्राधिकरण ने मोदी मॉल पर लगाया 25 लाख रुपये का जुर्माना, सफाई में लापरवाही की वजह से ऐक्शन

बिकने वाली है विराट कोहली की टीम... IPL 2026 से पहले होगा आरसीबी का नया मालिक, फ्रेंचाइजी ने खुद कर दिया खुलासा

SBI Report: चीन ने कर लिया ये काम, भारत रह गया पीछे... ट्रंप राज में इस 'गोल्डन पॉलिसी' की कितनी जरूरत?

फरीद चूहा के साथ मुंबई में ड्रग्स तस्करी, पुलिस ने 1400KM तक पीछे करके कुख्यात अकबर खाऊ यहां से दबोचा

हमारी संस्कृति और सभ्यता का परिचायक है लुगूबुरु राजकीय महोत्सव : मुख्यमंत्री





