Next Story
Newszop

विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण, अनुशासन, परिश्रम एवं आत्मविकास के सूत्र बताएं

Send Push

image

धमतरी, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) ।युवा कार्यक्रम अंतर्गत सामुदायिक भवन धमतरी में 17 जुलाई को कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य निर्धारण, अनुशासन, परिश्रम एवं आत्मविकास के सूत्र बताएं।जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग धमतरी के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को स्कूल और महाविद्यालय के विद्यार्थियों के कैरियर मार्गदर्शन के लिए एक दिवसीय कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को विभिन्न कैरियर विकल्पों की जानकारी देना, उन्हें आत्मविश्वास प्रदान करना एवं उनकी रुचियों एवं क्षमताओं के अनुसार उचित मार्गदर्शन प्रदान करना था। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अपर कलेक्टर रीता यादव, एसपी धमतरी सूरज सिंह परिहार एवं एसडीएम एवं जिला खेल अधिकारी पीयूष तिवारी उपस्थित थे। इन्होंने विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी मार्गदर्शन दिया। सभी को कैरियर के लिए एक निश्चित लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को अनुशासन और समय प्रबंधन के साथ पढ़ाई करने के लिए कहा।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी टी आर जगदल्ले, सहायक जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा देवेश कुमार सूर्यवंशी, ब्लाक शिक्षा अधिकारी धमतरी लीलाधर चौधरी, कन्या स्कूल की प्राचार्य बी मैथ्यू, सहायक खेल अधिकारी जगतपति देव, एकीकृत बाल संरक्षण योजना अधिकारी अनामिका शर्मा, पूर्व सैनिक पीतांबर नंदेश्वर, लोकेश साहू सहित अन्य लोग उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद विद्यालय गोकुलपुर, हटकेशर, बठेना माडल इंग्लिश स्कूल, विद्या कुंज स्कूल, शिव सिंह वर्मा आदर्श कन्या स्कूल, डा शोभाराम देवांगन बालक स्कूल, बीसीएस पीजी महाविद्यालय, कन्या महाविद्यालय के छात्र – छात्राएं उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश नंदिनी साहू ने किया। कार्यक्रम के अंत में एबीएस फाउंडेशन के संस्थापक आकाश सिन्हा ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और छात्र – छात्राओं का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में हेमप्रकाश केसरी, एम के ठाकुर, पंकज विश्वकर्मा, मंजू साहू, हर्षिता साहू, सूरज पांडे, विकास सिंह ठाकुर, लीना यादव सहित छात्र – छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Loving Newspoint? Download the app now