रांची, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी समिति और क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पदों के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया रविवार से शुरू हो गई। इन पदों के चुनाव के लिए उम्मीदवारों का नामांकन सात और आठ सितंबर को चेंबर कार्यालय में सुबह 11 बजे से कार्यालय अवधि तक जमा किया जाएगा।
नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि आठ सितंबर की शाम चार बजे तक निर्धारित की गई है। सभी नामांकनों की स्क्रूटनी आठ सितंबर की शाम चार बजे से होगी। नामांकन शुल्क पांच हजार रूपए और 18 प्रतिशत जीएसटी (अतिरिक्त) के साथ देय होगा।
चुनाव पदाधिकारी और चेंबर के पूर्व अध्यक्ष विकास सिंह और पवन शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि केवल वे डायरेक्ट सदस्य, जिन्होंने चेंबर की सदस्यता लिए न्यूनतम एक वर्ष पूर्ण कर लिया है, चुनाव में उम्मीदवार बन सकते हैं। प्रत्याशी को अपने नामांकन के साथ वैध डायरेक्टर आइडेंटिफिकेशन नंबर (डिन नंबर), डीआईआर-2 और डीआईआर-8 फॉर्म संलग्न करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि बिना वैध डीन नंबर और सदस्यता शुल्क बकाया रहने की स्थिति में नामांकन स्वतः निरस्त हो जाएगा।
प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्र पर प्रपोजर-सेकेंडर भी वही सदस्य करेंगे जिन्होंने चेंबर की सदस्यता एक वर्ष पूर्ण कर ली हो और उनका सदस्यता शुल्क बकाया न हो।
उल्लेखनीय है कि सत्र 2025-26 के लिए कुल 21 कार्यकारिणी समिति सदस्य और छह क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का चुनाव किया जायेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
भारत के नए फिनिशर बने अर्शदीप सिंह, पहले ऑस्ट्रेलिया ए को कूटा, फिर मोहम्मद रिजवान को किया ट्रोल
राफेल की मेटियोर मिसाइलों से टक्कर के लिए पाकिस्तान को AIM-120 दे रहा अमेरिका, जानें मुनीर से क्यों दोस्ती बढ़ा रहे ट्रंप
क्या लौट आए विदेशी निवेशक? आज मार्किट खुलने से पहले जाने कमाई वाले टॉप 20 स्टॉक्स, नोट करे टारगेट और स्टॉप लॉस
जयपुर-अजमेर हाईवे पर सिलेंडर ब्लास्ट से हड़कंप: LPG ट्रक में लगी आग, एक के बाद एक धमाके, 7 वाहन जले
मोहम्मद शमी अब कैसे करेंगे टीम इंडिया में वापसी... सेलेक्टर्स का प्लान आया सामने, इस वजह से कटा टीम से पत्ता